NEWSPR डेस्क। औरंगाबाद में इंटरमीडिएट परीक्षा दे रही महिला परीक्षार्थी जैसे ही एग्जामिनेशन सेंटर पर पहुंची तो महिला के पेट में दर्द होने लगा। जिसके बाद परिजनों ने आनन-फानन में महिला को निजी नर्सिंग होम लाया जहां महिला ने बच्ची को जन्म दिया है।
दरअसल जिले के महेश एकेडमी महेश विद्यालय में दूसरी पाली की परीक्षा के दौरान महिला परीक्षार्थी मालती कुमारी को प्रसव पीड़ा हुई। जिसके बाद उसे अस्पताल लाया गया। जहां बच्चे को जन्म दिया। बता दें कि जच्चा-बच्चा दोनों स्वस्थ हैं।
महिला परीक्षार्थी ओबरा थाना क्षेत्र के नौनेर गांव निवासी रंजेश कुमार की पत्नी मालती कुमारी है। वह बालिका उच्च विद्यालय की छात्रा है। इधर महिला परिजनों में बच्ची के जन्म लेते ही सभी खुशी से झूम उठे और सभी ने मिठाई बांटकर खुशी का इजहार किया।
औरंगाबाद से रूपेश की रिपोर्ट