NEWSPR डेस्क। इंटरमीडिएट परीक्षा का रिजल्ट आने के साथ ही मोतिहारी में खुशी का माहौल बन गया। मोतिहारी एम एस कॉलेज के सांईस के एक छात्र ने बिहार में दूसरा स्थान पाया है। सुगौली प्रखंड के बारा बौधा गांव निवासी राज रंजन ने यह सफलता हासिल किया है। इंटर के रिजल्ट आने के साथ राज रंजन के घर खुशी की लहर दौड़ गयी। तो शुभचिन्तकों के बधाई के लिए लगातार आने और फोन करने का सिलसिला जारी है।
बता दें कि राज रंजन इन्टर की परीक्षा देने के बाद अपने अगले लक्ष्य की तैयारी में लगे हे। वह मेडिकल प्रवेश परीक्षा की तैयारी राजस्थान के कोटा में कर रहे हैं। रिजल्ट निकलने के साथ राज ने मां और पिता को फोन कर खुशी का इजहार किया है। राज बचपन से ही पढाई में लगनशील था, जो बचपन के दिनों मे अपने मां रंजीता कुमारी के पदस्थापना वाले हरसिद्धि क कोबेया मध्य विद्यालय में पढाई किया और मां सानिध्य में ही रह कर जमुई के सिमरतुल्ला हाई स्कूल में प्रवेश कर पढाई किया।
मैट्रिक की परीक्षा मे राज ने राज्य में सातवां स्थान पाया, जबकि उसका कहना है कि मैट्रिक में वह ट़प पर ही रहता,विभागीय शिकायत के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं होने पर राज विचलित नहीं हुआ और पढाई को जारी रखा। मोतिहारी के एम एस कॉलेज में साईंस की पढाई करते हुए राज ने मोतिहारी नगर के ही डीएवी स्कूल में इन्टर की परीक्षा दिया और चम्पारण का नाम रौशन करते हुए इन्टर परीक्षा में दूसरा स्थान प्राप्त किया है।
राज रंजन के पिता रवि चन्द्र भूषण आर्मी के इंजिनियरिंग विभाग में अधिकारी के पद पर जम्मु में कार्यरत है। जबकि मां रंजीता कुमारी हरसिद्धि के कोबेया मध्य विद्यालय में शिक्षिका के पद पर कार्यरत है। एक भाई और एक बहन में राज रंजन बडा है। रिजल्ट आने के बाद राज ने अपनी बहन के साथ भी खुशी जाहिर किया है। राज के पिता रवि चन्द्र भूषण बताते है कि राज कि सफलता का श्रेय उसकी मां का ही है। क्योंकि वह घर में अकेली रह कर बच्चों की परिवरिश के साथ बच्चों को पढ़ाई के प्रति रुति बनाया है।
वहीं राज की मां शिक्षिका रंजीता कुमारी बताती है कि राज शुरु से पढाई के प्रति रुचि रखता था। और इसी रुचि ने उसे सफलता की सीढियों पर चढाया है। इसबार की होली की खुशी को कई गुणा अधिक बताते हुए राज की मां ने कहा कि राज का साथ में नहीं रहना खराब लग रहा है लेकिन इससे भी अच्छी बात है कि वह कैरियर को बनाने के लिए घर से बाहर है। रंजीता कुमारी बताती है कि राज डॉक्टर बनकर समाज और देश की सेवा करना चाहता है।
मोतिहारी से धर्मेंद्र की रिपोर्ट