मंगलवार को बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा इंटरमीडिएट का रिजल्ट जारी किया गया। जारी किये गये जिलेे के बाद कहीं खुशी तो कहीं गम है। कैमूर जिले की बात करें तो कैमूर में इंटरमीडिएट की परीक्षा में आर्ट्स विषय में एसबीपी कॉलेज के सुमित कुमार ने जिला टॉप किया है।
दूसरा स्थान आर्ट्स विषय में श्रीमती उदासी देवी हाई स्कूल की छात्रा खुशी कुमारी व तीसरा स्थान ग्राम भारती महाविद्यालय के छात्र अफजल ने लाया। वहीं वाणिज्य विषय में भभुआ प्रखंड के अखलासपुर स्थित महाबोधि महाविद्यालय में पढ़ने वाली अनुष्का कुमारी ने जिला टॉप किया है। वाणिज्य विषय में दूसरा स्थान अटल बिहारी स्कूल की खुशी परवीन व भूपेश गुप्ता इंटर कॉलेज के आयुषी मौर्या ने तीसरा स्थान लायी। वहीं साइंस विषय में मोहनिया डिड़खिली के रहनेवाले आनंद आनंद कुमार गुप्ता ने जिला टॉप किया है। साइंस में दूसरा स्थान प्रोजेक्ट शांति स्कूल मोहनिया की छात्रा अनिशा कुमार और तीसरा स्थान शहीद संजय सिंह महाविद्यालय भभुआ के छात्रा रिया कुमारी ने लायी।इस तरह कैमूर जिले में तीनों संकाय में बच्चों ने बेहतर अंक लाकर जिला का नाम रोशन किया है।