इंटर की परीक्षा देने आए लड़के को लड़कियों के साथ बैठ कर देना पड़ा एग्जाम, जानिए क्यों

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। बिहार बोर्ड परीक्षा के स्टार्ट होते ही अलग अलग कहानियां सामने आ रही। जो बिहार के एग्जामिनेशन लेने के तरीके पर सवालिया निशान खड़ा कर रही। बता दें कि जहानाबाद में इंटर परीक्षा के दौरान एक छात्र के एडमिट कार्ड पर जेंडर वाले कॉलम में मेल की जगह फीमेल कर दिया गया है। इस वजह से उसे लड़कियों के सेंटर पर परीक्षा देनी पड़ रही है।

बताया जा रहा कि पीड़ित गुलशन कुमार ने मखदुमपुर प्रखंड के उच्च विद्यालय ईकिल से इंटर का फॉर्म भरा था, लेकिन उसके के फार्म के जेंडर वाले कॉलम में मेल की जगह फीमेल कर दिया गया। केंद्र अधीक्षक जब परीक्षार्थियों की जांच कर रहे थे तो लड़की के परीक्षा केंद्र पर लड़के को देखकर हैरान रह गए।

इसकी सूचना वरीय पदाधिकारी को दी। इसके बाद जांच में पता चला है कि एडमिट कार्ड पर मेल की जगह फीमेल लिखा हुआ था, इस कारण उसका सेंटर यहां दे दिया गया। बेचारा लड़का लड़कियों के बीच एग्जाम दे रहा। छात्र का कहना है कि ‘शिक्षा विभाग की गलती के कारण फजीहत उठानी पड़ रही है। मैंने फॉर्म के जेंडर वाले कॉलम में मेल लिखा था, लेकिन ऊपर बैठे लोगों ने उसे फीमेल कर दिया। इसके कारण परीक्षा के रिज़ल्ट पर भी उन्हें परेशानी हो सकती है।

Share This Article