NEWSPR DESK- शहरवासियों को उनके घरों में पाइप्ड नेचुरल गैस (पीएनजी) पहुंचाने के लिए इंडियन ऑयल द्वारा गैस पाइपलाइन बिछाने की प्रक्रिया तेज कर दी गई है। बता दे की इसके तहत इंडियन ऑयल ने शहर के पूर्वी और पश्चिमी हिस्से पर क्रमश: टीएनबी कालेज व बरारी के समीप डीआरएस (डिस्ट्रिक्ट रेगुलेटिंग स्टेशन) बनाने और शहरी क्षेत्र में एमडीपी पाइपलाइन बिछाने के लिए नगर निगम को जमीन उपलब्ध कराने और एनओसी देने के लिए पत्र लिखा है।
डीआरएस (डिस्ट्रिक्ट रेगुलेटिंग स्टेशन) वह स्थान होगा जहां से शहरी क्षेत्र में पाइप के जरिये नेचुरल गैस की सप्लाई की जाएगी। इंडियन ऑयल से जुड़े एक अधिकारी ने बताया कि नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया से मुंगेर से भागलपुर तक 60 किलोमीटर दूरी तक गैस पाइपलाइन बिछाने के लिए एनओसी मांगी गई थी, जिसकी स्वीकृति अंतिम चरण में है।