गया : शहर के रामपुर स्थित एक निजी भवन में इंडिया गठबंधन के कई प्रत्याशियों का बुधवार को बैठक की गई। जिसमें गठबंधन के गया लोकसभा के प्रत्याशी कुमार सर्वजीत, औरंगाबाद के प्रत्याशी अभय कुशवाहा शामिल रहे।
इस दौरान बैठक होने के बाद प्रेस वार्ता की गई। प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए गया लोकसभा के प्रत्याशी कुमार सर्वजीत, औरंगाबाद के प्रत्याशी अभय कुशवाहा ने कहां कि लोकसभा चुनाव के नामांकन का कल आखिरी दिन है और कल नामांकन करेंगे। आज ऐसे में इंडिया गठबंधन के कई कार्यकर्ता और साथियों के साथ महत्वपूर्ण बैठक किया गया है।
इस दौरान गया लोकसभा के प्रत्याशी कुमार सर्वजीत ने पत्रकारों को बताते हुए कहा कि कल हमारा नॉमिनेशन है। नॉमिनेशन करने के बाद खेल परिसर में सभा किया जायेगी। वहीं, उन्होंने लोगों से अपील किया है कि लोकतंत्र के इस पर्व में लोग हमें आशीर्वाद देने जरूर आएं।
वही, औरंगाबाद प्रत्याशी अभय कुशवाहा ने बताया कि कुशवाहा बंधु पूरे मजबूती के साथ गठबंधन के पक्ष में वोट देंगे और एक नया इतिहास बिहार में रचने का काम करेंगे बिहार परिवर्तन की धरती रही है और निश्चित तौर पर यहां से परिवर्तन का आगाज स्पष्ट पेज पर चुनाव में होगा।
वही, औरंगाबाद सीट के लिए संसय होने के सवाल पर अभय कुशवाहा ने कहा कि कोई नाराजगी नहीं है औरंगाबाद में गठबंधन की बैठक हुआ है कांग्रेस के भी नेता थे। यह बातें सिर्फ मीडिया ही चल रही है जिसमें कोई तथ्य नहीं है।
वही, पूर्व मंत्री और जहानाबाद लोकसभा के प्रत्याशी डॉक्टर सुरेंद्र प्रसाद यादव ने कहा कि इस बार हम लोग झंडा फहरा देंगे, हमारा किसी और से कंपीटीटर नहीं है महा गठबंधन की अपनी पहचान है अपनी ताकत है, उसी ताकत के बदले हम लोग जीतने वाले हैं।