इंडो नेपाल सीमा पर स्थित गण्डक बराज के सभी 36 फ़ाटक खोले गए,इस मानसून सत्र का सबसे अधिक डिस्चार्ज।

Patna Desk

Big Breaking-बगहा,पौने तीन लाख क्यूसेक पानी का किया गया डिस्चार्ज,वाल्मीकिनगर गण्डक बराज से नदी में छोड़ा गया 2.93 लाख क्यूसेक पानी,इस मानसून सत्र का सबसे अधिक डिस्चार्ज किया गया है।

इंडो नेपाल सीमा पर स्थित गण्डक बराज के सभी 36 फ़ाटक खोले गए,जिस कारण दियारा के निचले इलाकों में बाढ़ की संभावना काफ़ी तेज़ हो गई है।चंपारण समेत गोपालगंज व सारण में मचेगी तबाही,बगहा शहर को बचाने के लिए पक्के गाइड बांध निर्माण की मांग की गई है।लोग कटाव के बाद बाढ़ को लेकर डरे सहमे हुए हैं। डीएम दिनेश राय ने दिए जल संसाधन विभाग के अधिकारियों को सतत निगरानी के निर्देश दिये है ।

Share This Article