इंदौर में ग्रीन फंगस ने दी दस्तक, 34 वर्षीय मरीज को एयरलिफ्ट से भेजा गया मुंबई

Rajan Singh

NEWSPR DESK- कोरोना के दूसरी लहार फिर ब्लैक फंगस की तबाही उसके बाद व्हाइट फंगस अब इंदौर में ग्रीन फंगस ने दी दस्तक लोगो में बना दर का माहौल आप को बता दे की कोरोना की दूसरी लहार से पूरा देश का कमर सी टूट गई है ऐसी समय में लगातार भारत में समस्या बना हुआ हैं.

इंदौर के माणिक बाग रोड पर रहने वाले 34 वर्षीय विशाल श्रीधर को कुछ दिन पहले कोरोना हुआ था। ठीक होने के बाद वह घर गए, लेकिन पोस्ट कोविड लक्षणों के चलते उन्हें दोबारा अस्पताल में भर्ती कराया गया। इलाज के दौरान उनके फेफड़ों और साइनस में एस्परगिलस फंगस मिला, जिसकी पहचान ग्रीन फंगस के रूप में हुई। डॉक्टरों ने बताया कि विशाल के फेफड़ों में 90 फीसदी संक्रमण हो गया, जिसके बाद उन्हें चार्टर्ड प्लेन से मुंबई भेजा गया। अब हिंदुजा अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है।

एक्सपर्ट्स के मुताबिक ग्रीन फंगस ब्लैक फंगस से ज्यादा खतरनाक है। इसकी वजह से मरीज की हालत लगातार बिगड़ती जा रही थी। मरीज के मल में खून आने लगा था। बुखार भी 103 डिग्री बना हुआ था। ग्रीन फंगस पर एम्फोटेरेसिन बी इंजेक्शन भी असर नहीं करता है। डॉक्टरों ने बताया कि एस्परगिलस फंगस को सामान्य भाषा में येलो फंगस और ग्रीन फंगस कहा जाता है, जो कभी-कभी ब्राउन फंगस के रूप में भी मिलता है।

Share This Article