इंद्रपुरी में अब पक्की सड़क पर चलेंगी जनता, डेहरी विधायक ने दे दी बड़ी सौगत

Sanjeev Shrivastava

ROHTAS : रोहतास जिले के डेहरी प्रखंड स्थित इंद्रपुरी थाना क्षेत्र के चकनहा पंचायत अंतर्गत बड़ीहा गांव में डेहरी विधायक इंजीनियर सत्यनारायण सिंह यादव ने कुल ₹4,19,000 रुपए की लागत से बने 310 फीट लंबा एवं 10 फीट चौड़ा पीसीसी सड़क का उद्घाटन किया। जिसकी अध्यक्षता डेहरी प्रखंड भाजपा अध्यक्ष आनंद कुमार पांडे ने किया। वहीं उद्घाटन से पूर्व वैदिक मंत्रोच्चारण करते हुए पंडित बसंत नारायण शास्त्री ने विधिवत पूजा पाठ कराया जिसके बाद विधायक सत्यनारायण सिंह से नारियल फोड़ कर सड़क का उद्घाटन किया। वहीं इस उद्घाटन कार्यक्रम में शिरकत करने वाले सभी आगंतुकों को बीजेपी नेता आनंद पांडे ने अंग वस्त्र भेटकर उनका स्वागत- सम्मान किया।

वहीं कार्यक्रम के दौरान ग्रामीणों को संबोधित करते हुए डेहरी विधायक सत्यनारायण सिंह ने कहां कि कोई भी गांव सड़क से वंचित नहीं रह पाएगा। केंद्र सरकार एवं बिहार सरकार में विकास की बयार चला दी है। इसके साथ ही पार्टी के कार्यकर्ताओं को लेकर कहा कि कोरोना काल के दौरान बीजेपी का कार्यकर्ताओं ने अपनी अथक प्रयास और परिश्रम करते हुए अप्रवासी मजदूरों को अन्नदान सहित भोजन भी कराया। इसके साथ ही सत्यनारायण सिंह ने ये भी कहा कि वैश्विक महामारी रहते हुए भी श्रमिकों और मजदूरों के लिए बिहार सरकार कल्याणकारी योजनाओं को चला रही है ।

वहीं भाजपा के वरिष्ठ नेता प्यारेलाल ओझा ने कहा की, आजादी के बाद डेहरी विधानसभा में पहली बार कमल खिलाने वाले इं. सत्यनारायण सिंह यादव विधायक बने जो पूरे बिहार में गौरव की बात है। वहीं आगामी होने वाले विधानसभा चुनाव में भी कार्यकर्ताओं के सहयोग से दोगुने वोटों से चुनाव जीतने का कार्य किया जाएगा।

रोहतास से रोहित सिंह की रिपोर्ट

Share This Article