मंटू भगत
अररिया। जिले से एक विडियो सामने आया है, जिसे देखकर कई शराब के शौकिनों का दिल टूट जाएगा। इस विडियो में एक दो नहीं, लगभग 20 हजार लीटर शराब मिट्टी में मिलते देखा जा सकता है। जिसकी कीमत लाखों में बताई जा रही है।
दरअसल, उक्त विडियो में जिले की पुलिस और उत्पाद विभाग द्वारा शराब को नष्ट कराने का काम किया जा रहा है। बिहार में पूर्ण शराबबंदी के बाद शराब विनष्टीकरण का सिलसिला जारी है। जिसके अररिया में आज़ डीएम प्रशांत कुमार के निर्देश पर पुराने जेल परिसर में उत्पाद विभाग, अररिया और के जोकीहाट थाना के द्वारा विभिन्य कांडो में जप्त लगभग 20 हजार लीटर देशी और विदेशी शराब पर JCB से नष्ट किया गया। उत्पाद अधीक्षक ने बताया की मजिस्ट्रेट की निगरानी में विभिन्य कांडो में जप्त लगभग 20 हजार लीटर देशी और विदेशी शराब के विनष्टीकरण का काम चल रहा है।
गड्ढे में भर गया शराब
प्रशासन द्वारा शराब को नष्ट करने के लिए जेसीबी का सहारा लिया गया था। जिसकी सहायता से शराब को एक गड्ढे में नष्ट किया जा रहा था। इस दौरान नजारा ऐसा था कि जैसे गड्ढे में बारिश का पानी जम गया हो। जिसे देखकर एक बार शराब को शौकिनों का दिल टूटना लाजिमी है।