इतने मेगावाट घटा बिजली का उत्पादन, उपभोक्ता ने उठाए सवाल…

Patna Desk

NEWSPR DESK- पारा चढ़ने के साथ ही बिजली की मांग बढ़ती जा रही है। इसी  मांग के बीच राज्य में 1070 मेगावाट बिजली का उत्पादन घट गया है। जैसे ही उत्पादन घटने से बुधवार को ग्रामीणों को शहरवासियों की तरह 24 घंटे बिजली की आपूर्ति नहीं हो सकी। गांवों को 22 घंटे ही बिजली आपूर्ति पर सवाल उठाते हुए उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत उपभोक्ता परिषद का कहना है कि बिजली का संकट होने पर सिर्फ गांवों में ही कटौती क्यों की जा रही है?

दरअसल, गुरुवार को ललितपुर तापीय परियोजना की 660 मेगावाट की एक यूनिट के साथ ही ओबरा की 200 मेगावाट, ऊंचाहार की 210 मेगावाट बिजली उत्पादन करने वाली यूनिट रोस्टिंग व ब्रेकडाउन के चलते ठप हैं। ऐसे में उत्पादन ठप होने और मांग बढ़ने के कारण गांव से शहर तक में बुधवार को 24 घंटे बिजली की आपूर्ति नहीं हो सकी।

Share This Article