इनर व्हील क्लब ऑफ पटना द्वारा दिल को छू लेने वाला प्रोजेक्ट हुआ पूरा,मुक्ति धाम में लोगो को बैठने के लिए शेड और लाइट कि हुई व्यवस्था।

Patna Desk

 

इनर व्हील क्लब ऑफ पटना ने समाज के विभिन्न क्षेत्रों में कई सराहनीय कार्यों को पूरा कर समाज सेवा के लिए अपने दृढ़ निश्चय को एक और मजबूत आयाम दिया है।

दिनांक ११.०५.२३ को इनर व्हील क्लब ऑफ पटना द्वारा दिल को छू लेने वाला प्रोजेक्ट पूरा हुआ जिसमे दीघा घाट मुक्ति धाम में लोगो को बैठने के लिए दो शेड बनवाए गए और सोलर लाइट लगा कर रात के लिए रौशनी की व्यवस्था की गई , साथ ही वहां आने वाले लोगो को स्वच्छ पानी पीने के लिए वाटर जंक्शन बनवाया गया । मुक्ति धाम की देखभाल करने वाली पुनिया देवी ने बताया कि क्लब के इन प्रोजेक्ट्स से वो तो बहुत खुश है ही साथ में वहां आने वाले लोगो को भी बहुत ही राहत और खुशी मिली है। क्लब ने ८५ वर्षीय पुनिया देवी को गुलदस्ता दे कर सम्मानित किया।

प्रोजेक्ट्स के दूसरे चरण में अध्यक्षा श्वेता झा के नेतृत्व में क्लब ने शिशु निकेतन स्कूल में पिंक टॉयलेट बनवाया तथा वहां पढ़ने वाले बच्चों के बीच सोलर लैंप्स बांटे ।

समाज सेवा अभियान के अपने अगले चरण में क्लब ने बाजार समिति के निकट की एक स्लम बस्ती में महिलाओं के लिए उन्हीं की इच्छानुसार एक चेंजिंग रूम बनवाया । आज की सभी प्रोजेक्ट्स का उद्घाटन क्लब की डिस्ट्रीक चेयरमैन डॉक्टर रीता झा के शुभ कर कमलों द्वारा हुआ।इन प्रोजेक्ट्स में क्लब की अध्यक्षा श्वेता झा के साथ पी डी सी डॉक्टर सरिता प्रसाद,पीडीसी दीप्ति सहाय,पीपी विभा चरणपहारी, पीपी उषा सिन्हा, सचिव संध्या सिन्हा,अमरावती सिंह, वी पी श्रुति राम,श्वेता भार्गव,कंचन, निवा प्रसाद,कुमकुम वैश्यकर, संजूला वर्मा तथा कई अन्य सदस्यों ने उपस्थित हो कर अपनी अपनी महतवपूर्ण सहभागिता दर्ज कराई।

ज्ञातव्य है की इनर व्हील संस्था विश्व में महिलाओं की दूसरी बड़ी संस्था है जो समाज के कल्याण और विकास के लिए निरंतर प्रयासरत रहती है।

कार्यक्रम की पूरी जानकारी क्लब की एडिटर संजुला वर्मा के द्वारा दी गई।

Share This Article