NEWSPR डेस्क। पटना के इनर व्हील क्लब ने देश की आजादी की 76 वी वर्षगांठ के शुभ अवसर पर शिशु निकेतन स्कूल में बच्चों और शिक्षकों के साथ राष्ट्रीय ध्वज फहराया। तथा क्लब की तरफ से सभी को समोसे और जलेबियां बांटी गई। बच्चों ने देशभक्ति पर बेहद ही शानदार कार्यक्रम प्रस्तुत की और सबका मन मोह लिया।
अमृत महोत्सव पर अध्यक्षा श्वेता झा के नेतृत्व में क्लब की सदस्याओं ने पर्यावरण की बेहतरी के लिए भी कार्यक्रम किए जिसके तहत माउंट लिट्रा जी स्कूल बिहटा में सागवान के पौधे लगाए गए। स्वतंत्रता दिवस के इस शुभ मौके पर क्लब ने अंतराष्ट्रीय रग्बी खिलाड़ी श्वेता शाही। जिनके नेतृत्व में भारत ने ३ एशिया रग्बी ७ सीरीज में अपना सिल्वर मेडल जीत कर देश का सिर गर्व से ऊंचा किया। उनको सम्मानित किया गया।
इन अवसरों पर श्वेता झा के साथ संध्या सिन्हा, संध्या सरकार, अमरावती सिंह, दिव्या शर्मा, कस्तूरी घोषाल, कुमकुम, नीवा प्रसाद, अनुभा और अन्य सारी सदस्यों ने भी उपस्थित हो कर अपनी महत्वपूर्ण सहभागिता दर्ज कराई। कार्यक्रम की पूरी जानकारी क्लब की मिडिया प्रभारी संजुला वर्मा द्वारा दी गई।