इनर व्हील क्लब ऑफ पटना ने स्वच्छता तथा सरकारी योजनाओं के प्रति महिलाओं में जागरूकता लाने हेतु चलाए अभियान

Patna Desk

आज दिनांक २२.०८.२२ को इनर व्हील क्लब ऑफ पटना द्वारा स्वच्छता अभियान के तहत शिशु निकेतन स्कूल में अध्यक्षा श्वेता झा ने लाइव डेमो कर बच्चों को बताया की हाथों को साफ और स्वच्छ रखने के क्या फायदे हैं,ये कब कैसे और कैसे किए जाते है,उन्होंने यह भी बताया की हाथों की अच्छी तरह से सफाई ना केवल बाहरी बल्कि अंदरूनी खतरनाक कीटाणुओं से भी शरीर की रक्षा करती है।सभी बच्चों को साबुन भी बांटे गए।

आज तरुमित्रा परिसर ,आशियाना दीघा में भी क्लब ने महिलाओं को जागरूक बनाने हेतु ५० दलित महिलाओं की एक टीम गठित कर उन्हें उन सरकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारियां दीं जो उनके लिए बनाई तो गई हैं पर अज्ञानता तथा सही दिशा निर्देश के अभाव में इन योजनाओं का सही लाभ नहीं उठा पातीं हैं।

वहां मौजूद महिलाओं को स्नैक्स भी बांटे गए। इन कार्यक्रमों में क्लब की तरह से स्वेता झा के साथ अंजू गुप्ता, स्वेता प्रसाद ,उर्मी सिंह तथा अन्य सदस्याओं ने अपना पूरा सहयोग दिया। इन कार्यक्रमों की पूरी जानकारी मीडिया प्रभारी संजुला वर्मा द्वारा दी गई।

Share This Article