इन पांच वंदे भारत की ट्रेन में हमेशा रहती है भिड़, नहीं मिलता तुरंत रिजर्वेशन, जानें….

Patna Desk

NEWSPR DESK- वंदेभारत एक्‍सप्रेस लोगों की पसंदीदा ट्रेन बन चुकी है. कुछेक को छोड़कर ज्‍यादातर में आक्‍यूपेंसी रेट बेहतर है. लेकिन इनमें भी पांच ऐसी वंदेभारत हैं, जिनमें सबसे ज्‍यादा मारामारी रहती है. आक्‍यूपेंसी रेट 200 फीसदी तक पहुंच जाता है. इनमें सफर करने के लिए यात्रियों को काफी पहले रिजर्वेशन कराना होता है. ये पांचों कौन सी वंदेभारत हैं और किन रूट पर चलती हैं? आइए जानें-

 

मौजूदा समय 52 वंदेभारत ट्रेनों का संचालन हो रहा है. देश सभी राज्‍यों में (पूर्वत्‍तर के राज्‍यों को छोड़कर) वंदेभारत एक्‍सप्रेस दौड़ रही हैं. इनमें सबसे ज्‍यादा आक्‍यूपेंसी वाली वंदेभारत मंगलुरू-तिरुवंतपुरम के बीच चलने वाली है. जिसका 203 फीसदी के करीब आक्‍यूपेंसी रेट है. 100 फीसदी से ज्‍यादा आक्‍यूपेंसी का मतलब बीच सफर में सीट खाली हुई और दूसरी सवारी बैठ गयी. वहीं, दूसरे नंबर पर तिरुवंतपुरत-कासरगोड वंदेभारत है. इसमें आक्‍यूपेंसी रेट 171 फीसदी है. यानी टॉप की दो वंदेभारत दक्षिण भारत में चलने वाली हैं.

Share This Article