NEWSPR DESK -मुंगेर -बिहार पुलिस मुख्यालय से मुंगेर जिला को मिले 112 नंबर वाले 14 इमरजेंसी रिस्पांस सर्विस सिस्टम वाहनों को शनिवार को जिला के ग्रामीण क्षेत्र के सभी थानों को आवंटित कर दिया गया। शनिवार को पुलिस लाइन में मुंगेर एसपी सैयद इमरान मसूद ने हरी झंडी दिखाकर सभी वाहनों को ग्रामीण क्षेत्र के थानों के लिए रवाना किया। इससे पूर्व जमालपुर और मुंगेर के 06 थानों में ईआरएसएस वाहन से डायल 112 की सुविधा पुलिस उपलब्ध करा रही थी। लेकिन अब ग्रामीण क्षेत्र में भी लोग किसी तरह की इमरजेंसी होने पर डायल 112 की सुविधा प्राप्त कर सकेंगे। वही मुंगेर एसपी सैयद इमरान मसूद ने बताया कि 112 नंबर डायल करने पर 20 मिनट के अंदर लोकेशन पर पुलिस वाहन पहुंचने का मुख्यालय का निर्देश है।
परंतु उनका यह प्रयास है कि इमरजेंसी में किसी के द्वारा फोन किए जाने पर ईआरएसएस वाहन 10 मिनट में पहुंचे। एसपी ने बताया कि शहरी क्षेत्र के एससी एसटी थाना, महिला थाना और साइबर थाना तथा पूरबसराय और वासुदेवपुर थाना को छोड़कर सभी वाहनों को ईआरएसएस वाहन उपलब्ध करा दिया गया है। वासुदेवपुर और पूरबसराय थाना को मुख्यालय से मिलने वाला गश्ती बाइक उपलब्ध कराया जाएगा।