इम्यूनाइजेशन में खराब प्रगति होने पर आरआइ नोडल ऑफिसर,कुदरा, चैनपुर, मोहनिया से जवाब तलब।

Patna Desk

 

मंगलवार को जिला पदाधिकारी कैमूर सावन कुमार के द्वारा स्वास्थ्य विभाग से संबंधित 34 पॉइंट सूचक के अनुसार समीक्षात्मक बैठक की गई और आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। बैठक में जिला पदाधिकारी द्वारा भीषण गर्मी को देखते हुए जिला अंतर्गत सभी अस्पतालों में हीटवेव वार्ड को विभागीय मानक के अनुरूप दुरुस्त रखने हेतु निर्देशित किया गया। बैठक में जिला अंतर्गत सभी अस्पतालों यथा सदर अस्पताल, रेफरल अस्पताल ,सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ,प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में मरीजों के लिए दवा, जांच इत्यादि की व्यवस्था सुचारू रखने हेतु सभी संबंधितों को निर्देशित किया गया। बैठक में जिला पदाधिकारी द्वारा अस्पतालों में साफ-सफाई की व्यवस्था इत्यादि सुनिश्चित करने हेतु सभी संबंधितों को निर्देशित किया गया। बैठक में जिला अंतर्गत टीबी मरीजों को चिन्हित करते हुए जांच करवा कर इलाज सुनिश्चित कराने हेतु निर्देशित किया गया। बैठक में बताया गया कि सर्वे के अनुसार गर्भवती महिला एवं बच्चों का नियमित जांच करने एवं ड्यूलिस्ट के अनुसार समय पर टीकाकरण आशा के माध्यम से सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया गया। आशा के माध्यम से गर्भवती महिलाओं का एएनसी टेस्ट कराने एवं सभी गर्भवती महिलाओं का प्रसव सरकारी अस्पतालों में कराने हेतु निर्देशित किया गया। इम्यूनाइजेशन में खराब प्रगति रहने के कारण आरआई नोडल ऑफिसर ,कुदरा, चैनपुर, मोहनिया से स्पष्टीकरण प्राप्त करते हुए वेतन बंद करने हेतु निर्देशित किया गया। साथ ही इम्यूनाइजेशन में रूचि नहीं लेने के कारण एएनएम आशा कुमारी पर कार्रवाई करने हेतु सिविल सर्जन को निर्देशित किया गया।

– दवा की उपलब्ध को लेकर स्टोर कीपर से स्पष्टीकरण

बैठक में दवा की उपलब्धता के संबंध में ऑनलाइन इंडेंटिंग नहीं करने के कारण रामपुर, चांद, रामगढ़, चैनपुर, सदर अस्पताल, भभुआ, भगवानपुर एवं दुर्गावती के स्टोर कीपर से स्पष्टीकरण प्राप्त करते हेतु वेतन बंद करने हेतु निर्देशित किया गया। सभी को 34 पॉइंट इंडिकेटर के अनुसार सुधार हेतु आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया। बैठक में सिविल सर्जन, डीपीएम हेल्थ, सभी MOIC, सभी बीएचएम, सभी बीसीएम, सभी अकाउंटेंट सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

 

Share This Article