करोड़ो की सड़क और नाला निर्माण योजना में बड़ा घोटाला पुराना नाला पर नया स्लैब डाल कर मचा है लूट , विधायक ने कहा करायेगे जाँच लूट रहे है अधिकारी और संवेदक ।
बबलू उपाध्याय
बक्सर – पथनिर्माण विभाग के करोड़ो की लागत से बन रही सड़क और नाला निर्माण में बड़ी गड़बड़ी की शिकायत स्थानीय लोगो द्वारा की जा रही है । बताया जा रहा है कि नगर परिषद के पुराने जर्जर नाला पर ही स्लैब लगा कर नाला निर्माण कार्य किया जा रहा है । ऐसे लोगों में नाराजगी है। लोगों ने इसकी शिकायत स्थानीय विधायक से की है।
जानकारी के अनुसार बक्सर के स्टेशन से रामरेखा घाट तक दो किमी की सड़क चौड़ीकरण और डीभाइडर सड़क किनारे नाला निर्माण की योजना स्वीकृत की गई है। मुहल्ला निवासी राणा प्रताप सिंह बताते हैं कि निर्माण कर रही एजेंसी बड़ी गड़बड़ी कर रहा है। पुराने नाले पर ही नाले की ऊँचाई बढ़ा कर स्लैब डाल कर कार्यपूर्ति कर रहे हैं। जबकि डीपीआर में सड़क के दोनों तरफ नया ढलाई युक्त नाला निर्माण किया जाना है। लोगों का कहना है कि सरकारी पैसों का बंदरबांट किया जा रहा है जिसकी जांच होनी चाहिए।
विधायक ने कहा जांच कर होगी कार्रवाई
स्थानीय लोगों की शिकायत पर बक्सर सदर विधायक संजय कुमार तिवारी उर्फ मुन्ना तिवारी ने बताया कि स्थानीय लोगो की शिकायत मिली है। अपने स्तर से जाँच सही पाया। जिला प्रशासन से इसकी शिकायत कर तत्काल जाँच करा कर दोषियों पर कार्यवाई करने की माँग करते हुए लिखेगे।