NEWSPR DESK- देश भर में जन्माष्टमी की धूम मची है।जन्माष्टमी के मौके पर आज शहर के विभिन्न श्री कृष्ण मंदिरों में भी धूमधाम से जन्माष्टमी मनाया जा रहा है.आज सुबह से ही विभिन्न मंदिरों में भक्तों की भीड़ देखने को मिल रहा है, श्रद्धालु की वीर को देखते हुए पुलिस प्रशासन भी अपने तरफ से पूरी तरह से तैयार है.वही गया के गांधी मैदान स्थित इस्कॉन मंदिर में भी भव्य रूप से इसकी तैयारी की गई है.
आज सुबह से ही विभिन्न तरह के आयोजन किया जा रहे हैं सुबह से ही भगवान श्री कृष्ण की पूजा अलग-अलग तरीकों से किया जा रहा है इस मौके पर इस्कॉन मंदिर के जगदीश श्याम दास ने बताया कि भगवान श्री कृष्णा हम लोग के लिए खास है क्योंकि यह परमपिता हमारे भगवान है, जिस तरह भगवान सूर्य पर हम सबके सामने प्रकट होते हैं तो ऐसे ही भगवान कृष्ण भी प्रकट होते हैं और सुबह से विभिन्न तरह के कार्यक्रम जारी है, आज दिनभर कृष्ण कथा किया जा रहा है मंदिर को रंग-बिरंगे फूलों वाला लाइटों से सजाया गया है, भगवान श्री कृष्ण के कई प्रकार की झांकी भी दिखाया गया है साथ ही झूला भी झूला सकते हैं रात के 11:30 बजे 56 भोग लगेगा फिर आरती होगी इस प्रकार हम लोग 12:00 के बाद जन्म उत्सव मनाएंगे और पटाखे भी छोड़े जाएंगे, वही कल आनंद उत्सव भी मनाया जाएगा, वही बच्चे बच्चियों के द्वारा भी श्री कृष्ण भगवान के ऊपर कई तरह के नृत्य संगीत का भी आयोजन किया जाएगा।