इस कांग्रेस नेता पर पटना से लेकर मुजफ्फरपुर तक कई मामले है दर्ज, थाना में भी है सेटिंग, स्टेशन डायरी में भी करवाता था सेटिंग…
पटनाः कांग्रेस नेता को टिकट देने को लेकर काफी सियासती माहौल गरमा गया है. न जाने चुपी जुवान में क्या क्या कह रहे है. आपको बता दें की ललन कुमार को एक बड़े फ्रॉड के आरोपी को टिकट देकर मैदान में उतारा है. उस पर पटना से लेकर मुजफ्फरपुर तक जालसाजी और धोखाधड़ी के कई मामले दर्ज है.
पिछले एक दशक से कांग्रेस प्रत्याशी ललन कुमार ने पुलिस से मिली भगत से भारी फर्जीवाड़ा कर करोड़ों रूपये का चूना लगाया है. इतना ही नहीं उस पर पुलिस से मिली भगत कर थाना के डायरी में भी छेड़छाड़ का मुकदमा दर्ज है.
बिहार कांग्रेस ने विवादास्पद नेता ललन कुमार को टिकट देकर सुल्तानगंज से मैदान में उतार दिया है. ललन कुमार की छवि पटना से लेकर मुजफ्फरपुर तक फ्रॉड वाली है. उस पर राजधानी पटना के कई थानों के अलावे मुजफ्फरपुर में फ्रॉड के कई मामले दर्ज हैं.
ललन की सेटिंग ऐसी तगड़ी है कि पहले लाखों-करोड़ों की ठगी करता है फिर सेटिंग कर ठगाने वाले शख्स को जेल भी भिजवा देता है. कांग्रेस ने उसे इस बार सुल्तानगंज विधान सभा से टिकट दिया है. जिस नेता पर इतने बड़े फ्रॉड के केस दर्ज हैं वैसे नेता को टिकट देने के बाद क्षेत्र में भी चर्चा तेज है.
अगर ललन कुमार विधायक बनते है तो खुलेआम लोगों को ठगने का काम कर सकते है. कांग्रेस उम्मीदवार ने नामांकन के दौरान जो हलफनामा दिया है उसमें अपने दर्ज 10 केसों का उल्लेख किया है. इनमें कई केस फ्रॉड, जालसाजी और थाना की डायरी में छेड़छाड़ का है। पटना के कोतवाली थाना में भी चेक बाउंस का केस दर्ज है. दूसरा केस भी कोतवाली थाना में ही दर्ज है, उसपर थाना दैनिकी में छेड़छाड़ का आरोप है.
ललन पर सिर्फ पटना में ही नहीं बल्कि मुजफ्फरपुर में भी जालसाजी का मामला दर्ज है. कांग्रेस उम्मीदवार ललन कुमार पर पटना के कोतवाली, गांधी मैदान और मुजफ्फरपुर के थाने समेत कई अन्य गंभीर धाराओँ में मुकदमा दर्ज है.