इस जिले में एक साथ 32 कॉम्यूनिटी टॉयलेट की हुई शुरुआत, ताकि लोग खुले में न करें शौच, डीएम ने कहा, लोगों की बदलेगी सोच

PR Desk
By PR Desk

राकेश

अररियाः जिले में गरीब कल्याण रोजगार अभियान के तहत डीएम और डीडीसी ने लोगों को खुले में शौच करने से रोकने के लिए विभिन्न प्रखंडों में बने 32 कॉम्यूनिटी का उद्घाटन किया। इस दौरान डीएम ने प्रखंड के हरिया पंचायत महादलित टोले में बने कम्युनिटी टॉयलेट का का फीता काटकर उद्घाटन किया। वहीं मनरेगा के तहत हरिया पंचायत में ही हो रहे पौधरोपण कार्यक्रम मैं भी डीएम और डीडीसी ने पेड़ लगाकर और फीता काटकर उद्घाटन किया।

इस मौके पर अररिया डीएम प्रशांत कुमार ने बताया कि जिले में गरीब कल्याण रोजगार अभियान के तहत पूरे जिले में 2541 योजनाओं का शुभारंभ किया जा रहा है जिसमें कम्युनिटी टॉयलेट के अलावा वर्मी कंपोस्ट सैड ,कैटल शेड, पोल्ट्री शेड प्रधानमंत्री आवास योजना सहित वृक्षारोपण के कार्यक्रम का शुभारंभ जिले भर में किया गया है।

उन्होंने बताया कि पूरे जिले के विभिन्न प्रखंडों में 32 कम्युनिटी टॉयलेट का शुभारंभ आज किया गया है एक कम्युनिटी टॉयलेट में 4 टॉयलेट बने हुए हैं जिससे 30 परिवारों को फायदा होगा इन परिवारों के लोग ही इसकी निगरानी साफ सफाई की व्यवस्था करेंगे! डीएम ने कहा कि गरीब कल्याण रोजगार योजना का मुख्य उद्देश्य है कि जो प्रवासी मजदूर लॉकडाउन के समय दूसरे राज्य से अपने गांव आए हैं वैसे सभी प्रवासी श्रमिकों को रोजगार उपलब्ध कराना सरकार का मुख्य उद्देश्य इसी के तहत यह योजना चलाई जा रही है जिससे सभी लोगों को अपने गांव और घरों में रोजगार मिलेगा!

Share This Article