पटना डेस्कः शहर में लगातार लूट के मामले सामने आ रहे हैं। लेकिन पुलिसवालों की सुस्ती कम होती नजर नहीं आ रही है। पुलिस के लापरवाह रवैये के कारण आम लोगों के साथ राजधानी के व्यावसायी खौफ में हैं। शहर के रामकृष्णा नगर थाना पुलिस की ऐसी ही लापरवाही वाली ऑडियो सामने आई है। जिसमें थाना क्षेत्र के न्यू जगनपुरा मोहल्ले के एक मोबाइल दुकान में हुई चोरी की सूचना दी जा रही है। लेकिन थाने के पुलिसकर्मी पीड़ित को यह कहते हैं कि पहले थाने आकर चोरी की लिखित शिकायत करे, जिसके बाद वह कार्रवाई के लिए स्पॉट पर जाएंगे। इस दौरान पीड़ित लगातार पुलिस को मौके पर आने की बात करता रहा।
पुलिस के लापरवाह भरे रवैये के कारण राजधानी में चोर-लुटेरों के हौंसले बढ़े हुए हैं। लगभग हर दिन कहीं न कहीं दिन-दहाड़े लूट की वारदातें हो रहीं हैं। जिन्हें रोक पाने में पुलिस नाकाम साबित हो रही है। हालात यह है कि वारदात होने के बाद भी पुलिस मौके पर जाना जरुरी नहीं समझ रही है। शहर के रामकृष्णा नगर थाना क्षेत्र के न्यू जगनपुरी मोहल्ले में स्थित मोबाइल दुकान मंजू कॉम्यूनिकेशन्स में बीते मंगलवार शाम कुछ लोगों ने तोड़फोड़ की। बताया गया कि 6 माह पूर्व खरीदे गए मोबाइल को लेकर पांच लोगों ने दुकानदार के साथ झगड़ा किया। इस दौरान उन लोगों ने तोड़फोड़ के साथ दुकान में लूटपाट की। यह सारी घटना दुकान के सीसीटीवी में रिकार्ड हो गई। दुकान के मालिक ने फोन पर इस पूरी घटना की जानकारी संबंधित रामकृष्णा नगर थाना को दी। लेकिन इस दौरान पुलिस की तरफ से जो बात कही गई, वह उनके काम पर सवाल खड़े कर रहा है।
मौके पर किया जाने से इनकार
सूचना मिलने के बाद भी रामकृष्णा नगर थाना पुलिस ने घटनास्थल पर जाने से इनकार कर दिया। फोन पर हुई बातचीत में थाना प्रभारी स्पष्ट कह रहे हैं कि पहने थाने आकर घटना की लिखित शिकायत करे, उसके बाद वह किसी तरह की कार्रवाई करेंगे। जबकि हत्या, लूट जैसे मामलों में पुलिस खुद संज्ञान लेकर मौके पर पहुंचती है और जांच करती है। लेकिन यहां ऐसा नहीं किया गया।
बड़े अधिकारियों का भी डर नहीं
मामले में जब पीड़ित ने ड्यूटी पर मौजूद पुलिसकर्मी को कहा कि वह इसकी शिकायत एसएसपी और दूसरे बड़े अधिकारियों के करने की बात कही, तो जवाब मिला कि वह किसी से भी शिकायत कर सकता है। कोई फर्क नहीं पड़ता है। पुलिस का यह कहना बताता है कि लोगों में चोर-लुटेरों से अधिक आतंक पुलिस का है।