इस थाने में नहीं सुनी जाती है पीड़ितों की समस्या, एफआईआर दर्ज कराने गए लोगों दिखाते हैं बाहर का रास्ता

Sanjeev Shrivastava

सौरभ

सीतामढ़ीः बिहार के डीजीपी की संस्कारी पुलिस थाने में एफआईआर करने आए लोगों के साथ कैसा सलूक करती है, इसकी सच्चाई सीतामढ़ी जिले के रुन्नीसैदपुर थाने में नजर आती है। यहां शिकायत करने आए लोगों को सीधे बाहर का रास्ता दिखा दिया जाता है। यहां थाना प्रभारी सहित सभी का व्यवहार आम लोगों के साथ बेहद ही खराब रहता है।

इस बार मामला रुन्नीसैदपुर थाने में आए ट्रैक्टर की चोरी से जुड़ा हुआ है। मामले की शिकायत करने आए राकेश कुमार साह ने बताया कि उनके आवास से 2 दिन पहले उनके दरवाजे से रात के 2 बजे ट्रैक्टर चोरी हो गई। जिसकी शिकायत करने वह थाने गए हुए थे। लेकिन थाने में मौजूद थाना प्रभारी ने एफआईआर दर्ज करने से इनकार कर दिया। इस दौरान थाना प्रभारी ने न सिर्फ दुर्व्यवहार किया, बल्कि थाने से बाहर भगा दिया।

विडियो में दिखा गिड़गिड़ाते हुए पीड़ित बार-बार विनती कर रहा है कि प्राथमिकी दर्ज हो जाने पर इंश्योरेंस के जरिए tractor का Insurance claim करेगा जिससे उसको कुछ राशि मिलेगा लेकिन थाना प्रभारी देवेंद्र सिंह युवक का एफ आई आर दर्ज करने से साफ साफ मना कर रहे हैं।

बिहार पुलिस हमेशा अपने करतूतों के लिए चर्चा में रहती है यह पहला मौका नहीं है जब किसी पुलिस का ऐसा चेहरा सामने आया बस कभी-कभी वीडियो सामने आने से उनका असली चेहरा बेनकाब हो जाता है वर्दी के हनक में चूर दरोगा जी पद के नशे में इतने चूर है कि उनको पता ही नहीं चल रहा है कि वह जनता के नौकर हैं और उनका काम लोगों की शिकायत थाने में प्राथमिकी दर्ज करना न कि धौस दिखाना नही

Share This Article