NEWSPR DESK– राजधानी पटना से प्यार मोहब्बत इश्क का एक ऐसा मामला सामने आया है जो सुनकर आप भी हैरान रह जाइएगा आपको बता दें कि पटना की प्रेमिका ने अपने बॉयफ्रेंड के साथ शादी कर ली और 2 महीने बाद ही कहीं और फरार हो गई अब लड़की की मां ने थाने में अपनी बेटी को लापता होने की रिपोर्ट लिखा तो दी और पुलिस मामले की जांच में भी जुट गई है लेकिन बताया जा रहा है कि जिससे प्यार की उसको भी धोखा देकर फरार हो गई
मामला आपको बता दें कि राम कृष्णा नगर थाना अंतर्गत का है बताया जा रहा है कि पिपरा के बाजीतपुर की रहने वाली बबीता कुमारी पिपरा के मकसूदपुर निवासी देवेंद्र यादव के बेटा राजीव रंजन उर्फ अजीत कुमार से प्यार करती थी इसको लेकर कई बार दोनों आपस में मारपीट भी करते थे इसके बाद लड़की ने बॉयफ्रेंड पर शादी का झांसा देकर उसके साथ जबरन शारीरिक संबंध का आरोप लगाते हुए थाने में प्राथमिकी दर्ज करा दी जो अभी मामला न्यायालय में चल रहा है
मिली जानकारी के अनुसार इसी बीच दोनों ने अपनी मर्जी से कोर्ट में लव मैरिज शादी कर ली इसके बाद दोनों रामकृष्णानगर जय माता दी मैरिज हॉल के नजदीक किराए के मकान में रहने लगे परिवार के लोग जहानाबाद गए हैं तो अचानक बबीता घर से लापता हो गए इस सिलसिले में लड़की के मां मंजू ने राम कृष्णा नगर थाने में अपनी बेटी का लापता होने का लिखित शिकायत दर्ज कराई
वही मंजू देवी ने कहा कि मेरी बेटी को उसके पति राजीव नहीं कुछ किया है मंजू देवी ने अनहोनी की आशंका जताते हुए पुलिस से बबीता को खोजने की गुहार लगाई है वही रामकृष्णानगर थानेदार ने कहा कि लड़की का मोबाइल का टावर लोकेशन खंडाला जा रहा है