इस शहर में नशे के सौदागरों के खिलाफ एसपी ने खुद संभाली कमान, बाइक पर गली मोहल्लों में घुमकर की छापेमारी, जानें कहां है मामला

Sanjeev Shrivastava

अजित सोनी

गुमलाः पुलिस अधीक्षक हृदीप पी जनार्दनन सोमवार को नया अंदाज और नये तेवर में नजर आये। मोटर साइकिल में वे खुद गश्ती करने निकल गये। साथ में गुमला के सदर थाना प्रभारी शंकर ठाकुर व सशस्त्र पुलिस बल भी थे। एसपी ने पूरे शहरी क्षेत्र की गश्ती किये. शहर के गली-मुहल्लों में घूमे. अवैध शराब, कोरेक्स, गांजा व अन्य नशीली पदार्थ बेचने वाले ठिकानों में छापा मारे।

जिले के पुलिस कप्तान के अचानक पहुंचने से कई मुहल्लों में हड़कंप मच गया। कुछ लोग नशापान कर सड़कों पर मस्ती कर रहे थे। परंतु एसपी को देखते ही सभी भागते व छिपते नजर आये। कई लोगों को एसपी ने पकड़ा. उन्हें चेतावनी दी. नहीं सुधरने पर प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेजने का निर्देश गुमला थाना प्रभारी को दिया।

तीन घंटे से अधिक समय तक की एसपी शहर में गश्ती

एसपी अपने आवास से मोटर साइकिल से निकले. पहले वे थाना गये. जहां से पुलिस बल लेकर वे शहर की गश्ती करने निकले. लोहरदगा रोड में सोसो मोड़ तक गये. सोसो मोड़ इलाके में कई जगह हड़िया दारू की बिक्री होती है। पुलिस को देख कई लोग भागते नजर आये। इसके बाद जशुपर रोड में लक्ष्मण नगर, राम नगर, ढोढरी टोली, सरना टोली, खड़िया पाड़ा, आजाद बस्ती, सिसई रोड, मुरली बगीचा, पालकोट रोड में बेहराटोली, कॉलेज मोड़, करमडीपा सहित सभी इलाकों तक पहुंचे। तीन घंटे से अधिक समय तक एसपी शहर में गश्ती करते नजर आये। हृदीप पी जनार्दनन गुमला के पहले एसपी हैं तो एक समय में तीन घंटे तक शहर में गश्ती करते नजर आये हैं।

शहर को अपराध मुक्त बनाने की कोशिश

एसपी ने कहा कि गुमला शहर को अपराध मुक्त बनाना है। इसके लिए पुलिस काम कर रही है। आम जनता से अपील है। वे भी सहयोग करें। ताकि अपराध को खत्म किया जा सके। पुलिस जनता के साथ है। कोई भी सूचना हो। तुरंत पुलिस को दें। जिससे पुलिस तुरंत कार्रवाई कर अपराध को रोक सके या अपराधियों को पकड़ सके। उन्होंने कहा कि गुमला शहरी क्षेत्र हो या ग्रामीण क्षेत्र. जहां भी अवैध शराब, गांजा, कोरेक्स व अन्य नशीली पदार्थ बिकता है। सभी को बंद कराया जायेगा. जो लोग इस कारोबार में लगे हैं। वे सुधर जाये. नहीं तो उन्हें जेल जाना पड़ेगा। एक बार पुलिस रिकॉर्ड में नाम आ गया तो फिर बार-बार फंसेंगे. इसलिए मैं गलत काम करने वालों से कहूंगा। अभी भी समय है। इज्जत की रोटी खाये. मेहनत करें. कुछ अच्छा व्यवसाय करें। परंतु गलत धंधा से दूर रहे।

Share This Article