इस सरकारी स्कूल मे दिखा ऐसा नज़रा, बच्चो के पढ़ाई की जगह पाले जा रहे मवेशी

Patna Desk

 

 

नालंदा जिले के परवलपुर प्रखंड का चौसंडा पंचायत में एक ऐसा स्कूल है जहां दबंगों की दबंगई इतनी बढ़ गई है कि इस स्कूल में बच्चों के साथ साथ मवेशी भी एक ही कैंपस में नजर आते हैं। जी हां हम बात कर रहे हैं चौसंडा पंचायत के प्राथमिक विद्यालय गांधीनगर की, जहां बच्चों के साथ साथ सरकारी स्कूल के एक ही परिसर में मवेशी भी नजर आते हैं। इस स्कूल में बच्चों के पढ़ाई के साथ-साथ जानवर की भी आवाज गूंजती है। एक वह दौर था जब चरवाहा विद्यालय में लोग अपनी मवेशी लेकर पढ़ने आते थे लेकिन आज नीतीश कुमार के शासनकाल में दबंग जबरदस्ती स्कूल में मवेशियों को छोड़ देते हैं। अगर स्कूल के चारों तरफ नजर दौड़ाई जाए तो हर तरफ आपको स्कूल की बदतर हाल और मवेशी ही मवेशी बांधे हुए नजर आएंगे। इस पंचायत के स्थानीय मुखिया मनोज यादव ने कहा कि प्राथमिक विद्यालय गांधीनगर स्कूल की हालत काफी बदतर है।

प्राथमिक विद्यालय गांधीनगर नदी के किनारे अवस्थित है जिसके कारण बरसात के दिनों में बाढ़ का पानी विद्यालय प्रवेश करने के बाद बच्चों पर भी खतरा मंडराता रहता है। स्थानीय मुखिया के पहल पर इस स्कूल के चारों तरफ बाउंड्री वॉल का भी निर्माण करना चाहा लेकिन दबंगों के कारण स्कूल के चारों तरफ अतिक्रमण कर लिया गया है। जिसे बाउंड्री वॉल करने में कठिनाई हो रही है। इसको लेकर अंचलाधिकारी को अतिक्रमण हटाने के लिए लिखित आवेदन भी दिया ताकि इसके चारों तरफ बाउंड्री वॉल करके बच्चों के लिए खेल का मैदान बना दिया जाए।जिससे स्कूल के साथ साथ इसमें पढ़ने वाले बच्चे भी सुरक्षित हो जाए। वहीं प्राथमिक विद्यालय गांधीनगर में पदस्थापित शिक्षक बसुधा पासवान और संतोष कुमार पासवान ने बताया कि सरकारी विद्यालय को एक तरह से गौशाला समझ कर दबंगों के द्वारा विद्यालय के अंदर ही मवेशी बांध देते हैं। जानवर का मल मूत्र भी विद्यालय परिसर में फेंक देते हैं।

जिससे बच्चों को बहुत सारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। लोग सरकारी विद्यालय को पूरी तरह से अतिक्रमण कर चुके हैं। शिक्षकों ने कहा कि हम लोग इस सरकारी विद्यालय में बच्चों को पढ़ाने आए हैं ना कि जानवरों को हाँकने आए हैं। किसी तरह से हम लोग बच्चों को मजबूरी में शिक्षा दे रहे हैं। हालांकि इस बात की जानकारी परवलपुर प्रखंड के प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी को भी दी गई है।

 

Share This Article