इस सांसद की पत्नी को जमीन खरीद बिक्री में मिली क्लीन चिट, जानिए कौन हैं वो..

Sanjeev Shrivastava

शशिकांत शर्मा

बोकारोः जमीन खरीद बिक्री मामले में जमशेदपुर पूर्वी से निर्दलीय विधायक सरयू राय ने गोड्डा के सांसद निशिकांत दुबे की पत्नी पर देवघर में दर्ज कराए गए मामले को लेकर क्लीन चिट दे दिया है। उन्होंने कहा है कि जिसको इस मामले से कोई लेना-देना नहीं है वह व्यक्ति थाने में मामला दर्ज कराया है वह कहीं से उचित नहीं है। सरयू राय आज बोकारो पहुँचे थे, जहाँ उन्होंने मीडिया से बात करते हुए ये बातें कही है।

सरयू राय ने कहा कि राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन देवघर में 20 वर्षों में हुए जमीन खरीद बिक्री की जांच एसआईटी गठित कर करा देनी चाहिए। उन्होंने कहा कि हमारी निशिकांत दुबे से बातचीत हुई है। उन्होंने इस संबंध में कई कागजात मुझे भेजे हैं। इन कागजातों के आधार पर हम कह सकते हैं निशिकांत दुबे की पत्नी के ऊपर किसी प्रकार की का आरोप नहीं बनता है। उन्होंने कहा कि राजनीतिक द्वेष से किसी तरह की कार्रवाई नही की जानी चाहिए। उन्होंने राज्य में बढ़ते नक्सल गतिविधियों पर कहा कि कोल्हान क्षेत्र में नक्सलियों की गतिविधि इन दिनों कुछ बढ़ी है। ऐसे में सरकार को अपनी साख बचाने के लिए नक्सली संगठनों पर कार्रवाई करनी चाहिए।

Share This Article