ईंट निर्माता संघ का धरना प्रदर्शन, जीएसटी में बढ़ोतरी को लेकर हैं नाखुश, जानिए क्या है इनकी मांगें

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। भागलपुर के भारतीय ईंट निर्माता महासंघ एवं बिहार ईंट निर्माता संघ के आह्नान पर भागलपुर ईंट निर्माता संघ के द्वारा एक दिवसीय धरना का आयोजन भागलपुर समाहरणालय परिसर में किया गया। बता दें कि इनलोगों की मांग है कि जीएसटी में जो बढ़ोतरी की गई है उसमें कमी लायी जाए। ईंट के सरकारी दर में बढ़ोतरी हो, कोयला के बढ़ते दामों पर अंकुश लगाया जाए। इसके साथ ही प्रदर्शनकारियों की मांग है कि सरकारी कार्यों में लाल ईंट पर प्रतिबंध समाप्त किया जाए।

जल फ्लावर मोईन या तालाब नहर एवं नदियों के गाद की निकाशी के लिए एक निर्माताओं को मिट्टी उपलब्ध कराई जाए। इसके साथ ही कई अन्य मांगों को लेकर धरना दिया गया। भागलपुर सीट निर्माता संघ के प्रदर्शनकारी कर्मियों का कहना है कि अभी तो ईंट की बिक्री पर रोक लगा दी गयी है। हमलोग ईंट नहीं बेच रहे हैं। अगर हमलोगों की सारी मांगें जल्द से जल्द पूरी नहीं की गई। तो यह एक दिवसीय धरना बड़ा रूप लेगा और हम लोग विशाल प्रदर्शन करेंगे।

रिपोर्ट..श्यामानंद सिंह भागलपुर

Share This Article