ईंट भट्ठा मजदूरों के लिए काम करने वाली संस्था को डीएम ने किया सम्मानित।

Patna Desk

 

रोहतास जिला प्रशासन के सहयोग से जिले के सासाराम एवं तिलौथू प्रखंड अंतर्गत 12 ईंट भट्ठों पर कार्य कर रहे मजदूरों एवं उनके बच्चों के बीच बुनियादी शिक्षा प्रदान करने वाली नींव की ईंट फाउंडेशन को जिलाधिकारी धर्मेंद्र कुमार ने सम्मानित किया है। जिला समाहरणालय स्थित डीआरडीए संवाद कक्ष में बुधवार को नींव की ईट फाउन्डेशन के स्वाभिमान फैलो जय प्रकाश कुमार, मिथुन कुमार, विध्यांचल कुमारी एवं शिवमुनि कुमार को उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किया गया तथा भविष्य में और बेहतर कार्य करने के लिए कई सुझाव भी दिए गए। गौरतलब हो कि अक्षर लर्निंग सेंटर ईंंट भट्ठों पर काम करने वाले मजदूरों के बीच बुनियादी शिक्षा के साथ-साथ सामाजिक सुरक्षा, स्वास्थ्य एवं केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा चलाई जाने वाली जन कल्याणकारी योजनाओं से अवगत कराती है। प्रथम चरण में 1380 मजदूर तथा उनके 411 बच्चे इस कार्यक्रम से लाभान्वित हुए हैं तथा संस्था द्वारा द्वितीय चरण में 100 अतिरिक्त ईंट भट्ठों में काम करने वाले मजदूरो को भी जोड़ने की योजना है। बता दें कि नींव की ईंट फाउंडेशन द्वारा ईंट भट्ठों में काम करने वाले लागो का एक सर्वे कराया गया था। जिसमें यह बात उभर कर सामने आई कि कामगारों के बच्चे बुनियादी शिक्षा से भी वंचित हैं। मजदूर 7-8 माह भट्ठों में काम करने हेतु परिवार सहित अपने मूल स्थान से पलायन कर जाते है तथा बरसात के मौसम आते ही अपने घर लौट जाते हैं। जिसके कारण उनके बच्चे बुनियादी शिक्षा से वंचित रह जाते हैं तथा श्रमिक लोग केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा संचालित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं से भी वंचित रह जाते है।

इसके साथ हीं जिला प्रशासन के सहयोग से नींव की ईंट फाउंडेशन द्वारा समत्व कैम्प भी लगवाए गए। जहां वंचित लोगों को विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिलाते हुए कामगारों को श्रमकार्ड, आयुष्मान कार्ड एवं बैंक खाते भी खुलवाए गए। कार्यक्रम के दौरान उप विकास आयुक्त शेखर आनंद, अपर समाहर्त्ता चंद्र शेखर प्रसाद, जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, जिला परिवहन पदाधिकारी रामबाबू सहित अन्य जिला स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Share This Article