NEWSPR डेस्क। निजी एंबुलेंस एवं निजी अस्पतालों के विरुद्ध प्राप्त शिकायत की जांच एवं कार्रवाई की प्रक्रिया निरंतर जारी है। इस क्रम में आज एक निजी एंबुलेंस के विरुद्ध शिकायत पाई गई कि बिहटा से कंकड़बाग पटना तक कोविड संक्रमित मरीज को लाने हेतु ₹9000 की मांग की गई जो सरकार द्वारा निर्धारित किराया के दर से काफी अधिक है ।
मामले की गंभीरता को देखते हुए जिला प्रशासन की धावा दल टीम एवं आर्थिक अपराध इकाई द्वारा संयुक्त अभियान के तहत जांच की गई। जांच उपरांत मामला सही पाया गया तथा निजी एंबुलेंस के चालक अगमकुआं निवासी मंदिका प्रसाद तथा संचालक बिहटा निवासी दीपक कुमार के विरुद्ध जक्कनपुर थाना में भारतीय दंड संहिता की सुसंगत धारा तथा महामारी एवं आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है।
धाबा दल के मजिस्ट्रेट श्री अनिल कुमार पशुधन पर्यवेक्षक द्वारा जक्कनपुर थाना में मामला दर्ज किया गया तदनुसार चालक एवं संचालक के विरुद्ध एफआईआर दर्ज किया गया है। धाबा दल का नेतृत्व अपर जिला परिवहन पदाधिकारी श्री ज्योति कुमार द्वारा की गई।