बबलू उपाध्याय
बक्सर। जिले में में इन दिनों एक खबर काफी चर्चा में है। खबर के मुताबिक ईडी यानी की परिवर्तन निदेशालय ने जदयू विधायक ददन पहलवान को एक पत्र लिखकर उनकी कोई भी संपत्ति को बेचने से मना किया है। इस खबर के बाद बक्सर के डुमराव विधानसभा सीट से जदयू विधायक ददन यादव की बेचैनी बढ़ गई है। वहीं इस मामले को लेकर ददन पहलवान भी काफी गुस्से में है और चुनावी मौसम में अपने ईडी द्वारा नोटिस जारी किए जाने की खबर को फेक बताते हुए विरोधियों पर साजिश रचने का आरोप लगाया है।
विधायक ददन पहलवान के मुताबिक पिछले 5 साल से ईडी की तरफ से कोई भी पत्र या नोटिस उन्हें नहीं मिला है जो उनसे संबंधित हो, हालांकि विधायक ने यह जरूर कहा है कि इससे पहले जब हमें ईडी ने बुलाया था तो हमारे पूरे परिवार ने मिलकर पूरी संपत्ति का ब्यौरा दे दिया था।
नहीं मिला कोई नोटिस, हर जांच के लिए तैयार
ईडी द्वारा किसी भी तरह के नोटिस जारी किए जाने के मामले को खारिज करते हुए विधायक ने अपने विरोधियों पर करारा तंज कसते हुए कहा कि अगर कोई भी हमारे सार्वजनिक संपत्ति रिपोर्ट से ज्यादा संपत्ति साबित कर दें तो मैं राजनीति से संन्यास ले लूंगा। इस खबर से आहत विधायक ने मीडिया के समक्ष अपनी संपत्ति का ब्यौरा गिना दिया और कहा कि देश की कोई भी संस्था अगर चाहे तो जांच कर सकती मैं इसके लिए तैयार हूं।
लोकप्रियता से जलते हैं विरोधी
जदयू विधायक ददन पहलवान ने कहा कि मैं कई बार मंत्री और विधायक रहा। मैं चाहता तो बहुत संपत्ति अर्जित कर सकता था लेकिन मैं जनता का सेवा करता हूं और जब भी जरूरत पड़ती है तो मैं लोगों को सहयोग करता हूं। जब जब चुनाव आता है मेरे विरोधियों और कुछ मीडिया के लोगों द्वारा मुझे बदनाम करने की साजिश रची जाती है। विधायक ने कहा कि विरोधियों की ऐसी साजिश से मैं डरने वाला नहीं हूं, क्योंकि मुझे पता है कि मेरी बढ़ती हुई लोकप्रियता के कारण विरोधी मुझसे जलते हैं।
जदयू विधायक ददन पहलवान ने बताया कि ईडी के तरफ से ना तो हमें किसी तरह का कोई नोटिस प्राप्त हुआ है और ना ही स्थानीय प्रशासन की तरफ से ही मुझे कोई जानकारी मिली है। हालांकि पता किए जाने के बाद स्थानीय प्रशासनिक स्तर पर इस तरह की कोई पुष्टि नहीं हुई है, ऐसे में विरोधियों के द्वारा मेरे खिलाफ साजिश करके मुझे बदनाम करने के पीछे क्या मंशा है यह मुझे पता नहीं है। हालांकि मैं एक जनप्रतिनिधि होने के नाते सबके साथ सलीके से पेश आता हूं और सब का सम्मान भी करता हूं।