NewsPRlive– जिले के मोहनिया में नगर निकाय चुनाव के मतगणना समाप्ति के बाद मंगलवार को मोहनिया के नगर पंचायत अध्यक्ष हासमति देवी के विजई होने के बाद उनके समर्थकों द्वारा भारी जुलूस निकाला गया था और उसमें हथियार लहराया गया था।
जिसका खबर चलने के बाद पुलिस व प्रशासन हरकत में आया और बिना परमिशन जूलूस निकालने को लेकर प्राथमिकी दर्ज करते हुए हथियार को जप्त किया गया है। बता दे की जुलूस में जो हथियार लहराया जा रहा था वह पटाखा फोड़ने वाला निकला जीसे हथियार का रूप दिया गया था।
मोहनिया डीएसपी फैज अहमद खान ने जानकारी देते हुए बताया दिनांक 20.12.2022 को नगरपालिका आम निर्वाचन, 2022 का मतगणना कार्य बाजार समिति, डडवा. मोहनियां में किया गया था। जिसमें मोहनियां क्षेत्र का भी चुनाव परिणाम घोषित हुआ था। जिसमें मुख्य पार्षद पद पर हासमति देवी पति राजकुमार राम मोहल्ला रसुलपुर करमहरी, थाना-मोहनिया, जिला-कैमूर विजयी हुयी थी। तथा बिना अनुमति के विजय जुलुस निकाली थी, जिसमें उनके समर्थकों द्वारा पटाखा फोड़ने के लिये नाल जैसा बनावटी बंदुक का उपयोग किया गया था, जिसका फोटो हथियार लहराने के रूप में विभिन्न न्युज चैनल व सोशल मिडिया प्लेटफार्म पर प्रसारित किया गया था। बिना अनुमति के जुलुस निकालने के आरोप में विजयी प्रत्याशी के विरूद्ध प्राथमिकी भी दर्ज किया गया है तथा अनुसंधान के क्रम में लहराने वाले पटाखे फोड़ने वाले बंदुक जैसा दिखाने वाले औजार को जप्त किया गया है, जिससे अस्पष्ट प्रतीत होता है जुलुस में कोई हथियार का प्रदर्शन नहीं किया गया है। इसतरह का प्रदर्शन करना कहीं से उचित नही है। उचित कार्रवाई की जा रही है।
इस मामले में मोहनियां थाना में कांड सं0-697 / 22. दर्ज किया गया जिसपर धारा-143/341 / 188/336 लगाया गया है। पटाखा फोडने वाला बंदुक देखने में आर्म्स की तरह लग रहा था उसको पुलिस ने जप्त कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।