ईशान इंटरनेशनल स्कूल ने रखा कठिन लक्ष्य,100% स्टूडेंट बनेंगे अफसर।

Patna Desk

 

ईशान इंटरनेशनल स्कूल ने 25 वर्षों से लगातार सीबीएसई बोर्ड मैट्रिक में 100% फर्स्ट डिवीजन रिजल्ट देने के बाद अब एक कठिन लक्ष्य बनाया है स्कूल के छात्र-छात्राएं जो 12वीं तक इस स्कूल में पढ़ेंगे वे सभी डॉक्टर, इंजीनियर के अलावा गवर्नमेंट,नॉन गवर्नमेंट,मल्टीनेशनल या कॉर्पोरेट कहीं भी लाखों रुपए के वेतन पर ऑफिसर जरूर बने।

 

इसके लिए सभी छात्र-छात्राओं का रेगुलर टेस्ट, आइक्यू टेस्ट,एप्टीट्यूड टेस्ट एवं कई तरह के साइकोलॉजिकल टेस्ट करवाएं जाएंगे। जो छात्र-छात्राएं कमजोर पाए जाएंगे उन्हें रोक कर फ्री एक्स्ट्रा क्लासेस भी दी जाएगी। कमजोर बच्चे जो एक्स्ट्रा क्लास के लिए नहीं रुकेंगे उन पर स्कूल कार्रवाई करेगा। अपने लक्ष्य पर कार्य करते हुए ईशान स्कूल देश का पहला स्कूल होगा जहां 100% छात्र -छात्राएं ऑफिसर बनेंगे।

Share This Article