भागलपुर ईस्टर्न बिहार इंडस्ट्रीज एसोसिएशन कार्यालय में आज वित्त मंत्री द्वारा प्रस्तुत केंद्रीय बजट का लाइव प्रसारण तथा उस पर परिचर्चा आयोजित किया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में उद्यमी, व्यापारी, सीए, अधिवक्ता आदि उपस्थित थे।
अध्यक्ष गोविंद अग्रवाल ने बजट को साधारण तथा व्यापारी वर्ग के लिए विशेष कुछ नहीं होने से निराशाजनक बताया। नए टैक्स रेजिम में आयकर पर छूट का उन्होंने स्वागत किया।
महासचिव आलोक अग्रवाल ने चुनाव के वक़्त कई क्षेत्र, विशेषकर मधीवर्ग तथा नौकरीपेशा वर्ग, को साधने का प्रयास बताया। उन्होंने एमएसएमई को प्रोत्साहन तथा इन्फ्रास्ट्रक्चर पर व्यय को सार्थक कदम बताया। साथ ही उन्होंने स्थानीय जनप्रतिनिधियों से आग्रह किया कि बजट में घोषित योजनाओं का लाभ भागलपुर को दिलवाने का प्रयास करें।
उद्यमिता प्रशिक्षक प्रो डा देवज्योति मुखर्जी ने इसे चुनावी बजट बताया जो कुछ विश्वव्यापी अवधारनाओं पर भी आधारित है। उन्होंने सरकारी योजनाओं में स्वयंसेवी संस्थाओं की बढ़ती भूमिका पर संतोष जताया। साथ ही उन्होंने वित्त मंत्री द्वारा इस बजट को अगले 25 वर्षों के लिए बताने पर पिछले बजातों की कई मुख्य विषयों को गौण कर देने पर आपत्ति जताई।
युवा उद्यमी मुदित जैन ने बजट को ग्रामीण विकास, कृषि तथा इन्फ्रास्ट्रक्चर पर फोकस करने वाला बताया। उन्होंने आयकर दर में कटौती का स्वागत किया।
उद्यमी राजीव प्रदीप ने बजट को लघु उद्योग, कृषि, मछली उत्पादन, इलेक्ट्रिक वाहन आदि के लिए सकरात्मक बताया तथा देश में मोबाइल उत्पादन बढ़ाने के लिए उठाए गए कदम का भी स्वागत किया। उनके अनुसार आम नागरिकों को भी कुछ राहत मिली है।
सीए दीपक सुल्तानिया ने नए टैक्स रेजिम में टैक्स छूट का स्वागत किया। साथ ही उन्होंने आधारभूत संरचना तथा एमएसएमई सेक्टर को दिये गए प्रोत्साहन को अर्थव्यवस्था के लिए स्क्रात्मक बताया।
कोषाध्यक्ष रूपेश बैद ने बजट में हर क्षेत्र का ध्यान रखने के लिए वित्त मंत्री को धन्यवाद दिया। साथ उन्होंने नए उद्योगों, पशुपालन, डेयरी आदि को विशेष पैकेज दिये जाने का भी स्वागत किया।
आयकर अधिवक्ता बद्रीप्रसाद छापोलिका ने नए हवाई अड्डों, नर्सिंग कॉलेज, रेलवे के विकास आदि को सकरात्मक कदम बताया। कई उत्पादों पर कस्टम ड्यूटी कम करने तथा इन्कम टैक्स दर में कमी का लाभ मध्यमवर्ग को मिलेगा।
इस अवसर पर रोहन साह, निशांत साह, अजय कानोडिया, सौरभ कुमार, देबासीस बिस्वास, विकास झुनझुनवाला, पंकज जालान, संजय कुमार आदि उपस्थित थे।