ई रिक्शा पलटने से महिला शिक्षिका बुरी तरह घायल, गंभीर हालत में भर्ती

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। कैमूर जिले के भगवानपुर थाना क्षेत्र अतर्गत टोड़ी गांव के उत्क्रमित मध्य विद्यालय में पढ़ाने के लिए जा रही ई रिक्शा पर सवार शिक्षिका सड़क दुर्घटना गंभीर रूप से घायल हो गयी। शिक्षिका भभुआ थाना क्षेत्र के कबार गांव की रहनेवाली पूनम सिंह बतायी जाती है। भगवानपुर भभुआ पथ के परमालपुर मोड़ पर साइकिल सवार को बचाने में उक्त ई रिक्शा पलट गया और उस पर सवार शिक्षिका गंभीर रूप से घायल हो गयी।

घटना की सूचना मिलते ही बगल से गुजर रहे  निबियां प्राथमिक विद्यालय के एचएम महेंद्र राम ने शिक्षिका के स्कूल के प्रधानाध्यापक दरोगा साह व शिक्षक दिनेश कुमार सिंह को सूचना दिया गया। मौके पर पहुंचे उक्त लोगों ने सड़क दुर्घटना में घायल शिक्षिका की हालत गंभीर देख इलाज के लिए सदर अस्पताल भभुआ ले जाया गया। जहां शिक्षिका का इलाज चल रहा है।

बता दें कि कबार गांव की रहनेवाली शिक्षिका वर्तमान समय में भभुआ शहर के  आजाद नगर में रहती है। शिक्षिका भभुआ से ई-रिक्शा पर बैठकर टोड़ी गांव के स्कूल में पढ़ाने में जा रही थी। तभी परमालपुर मोड़ के पास सामने से आ रहे एक साइकिल सवार को बचाने में ई रिक्शा चाट में पलट गया और उस पर बैठी शिक्षिका घायल हो गयी।

कैमूर/भभुआ से ब्रजेश दुबे की रिपोर्ट

Share This Article