उचित मुआवजा को लेकर लगातार किसान अपनी लडाई लड रहे है। इसके बावजूद किसानों के इनकी मांगों की तरफ सरकार का कोई ध्यान नहीं है। जिसके कारण किसान अब धरना पर उतर आये हैं और कैमूर जिले में एक्सप्रेस-वे में अर्जित भूमि मुआवजा नहीं मिलने पर किसान लगातार तीसरे दिन गुरुवार को धरना पर बैठे रहें और सरकार से अपनी मांगों को पूरा करने के लिए लगातार मांग कर रहे हैं। किसानों का कहना है कि जब तक हमारी मांगों को पूरा नहीं किया जायेगा। तब तक किसानों का संघर्ष जारी रहेगा। बता दें कि एक्सप्रेस वे में जानेवाली जमीन के उचित मुआवजा को लेकर किसान इसे लेकर पदयात्रा तक कर चुके हैं और लगातार चैनपुर के मसोई में धरना दे रहे हैं। धरना में संयुक्त किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष विमलेश पांडेय, पशुपतिनाथ सिंह, अभिमन्यु सिंह सहित अन्य किसान शामिल थे। किसानों ने कहा कि जब तक सरकार हमारी मांगों को पूरा नहीं करेगी तब तक किसानों का आंदोलन जारी रहेगा।