उड़ीसा के बालासोर में बहानागा रेलवे स्टेशन के पास भीषण ट्रेन हादसे में सुरक्षित बचे बिहार के 40 यात्रियों को बालासोर से बस के माध्यम से भेजा जा रहा है।

Patna Desk

 

 

भागलपुर उड़ीसा के बालासोर में बहनागा रेलवे स्टेशन के पास भीषण ट्रेन हादसे में तकरीबन 300 से अधिक लोगों की जानें चली गई सैकड़ों लोग घायल हैं जिसका इलाज स्थानीय अस्पताल में चल रहा है गौरतलब हो कि बालासोर के करीब 40 किलोमीटर आगे शुक्रवार की रात कोडरमा एक्सप्रेस ट्रेन की टक्कर एक मालगाड़ी से हो गई, टक्कर के बाद कोरोमंडल ट्रेन की स्लीपर बोगी के 10 से 12 डब्बे पटरी से उतर गए थे फिर तीसरी ट्रेन ने भी उसमें जोरदार टक्कर मारा, देखते ही देखते वहां का मंजर तबाही में बदल गया चीख-पुकार मचने लगी और हालात इतने गंभीर हो गए कि लोग अपने ही लोगों की लाशें बॉगी से खींचते हुए निकालते नजर आए, ओडिशा के बालासोर के बहनागा रेलवे स्टेशन के पास इस भीषण ट्रेन हादसे में सुरक्षित बचे बिहार के 40 यात्रियों को बालासोर से बस से पटना लाया गया उसके बाद सभी भागलपुर होते हुए अररिया की ओर रवाना किए गए जिसमें सभी 40 यात्रियों को भागलपुर में भागलपुर प्रशासन के द्वारा जलपान कराकर अररिया भेजा गया जब यात्रियों से बात की गई तो वह काफी डरे व सहमे हुए थे किसी ने कहा मैं पढ़ाई करने जा रहा था तो किसी ने कहा मैं तीर्थ यात्रा में था सबो के चेहरों पर भय का माहौल बना हुआ था सभी अपने घर जाने को आतुर दिख रहे थे वहीं एसडीएम धनंजय कुमार ने बताया जिला प्रशासन के आदेश अनुसार इन लोगों को भागलपुर में रुकना था और जलपान करना था हम लोगों ने यहां जलपान कराया और उन्हें सुरक्षित बस से अररिया भेज दिया है।

Share This Article