NEWSPR DESK- जिले में चोरी हत्या लूट बलात्कार और अन्य जघन्य अपराध के मामले में अज्ञात अपराधियों की पहचान कर मामले का उद्भेदन किया गया। इतना ही नही चोरी का सामान भी बरामद किया गया। जिसके तहत जिले के विभिन्न थाने से चोरी व गुम हुए कुल212 मोबाईल और दो लैपटॉप बरामद किया गया।जिसमे डी आई यू की टीम का अहम योगदान रहा।
इस उत्कृष्ट कार्य हेतु पुलिस अधीक्षक कैमूर राकेश कुमार के द्वारा डी आई यू की टीम को नगद 10 हजार रुपए और प्रशस्ती पत्र देकर सम्मानित किया गया। जिसमे पु अ नि संतोष वर्मा डी आई यू प्रभारी को 1000 नगद और प्रशस्ती पत्र एवम उनकी टीम में शामिल चालक मुकेश कुमार शर्मा सिपाही बन्टी शर्मा, मिथलेश कुमार, रइस कुमार, कृष्ण मुरारी कुमार एवम अमीनुलहक अंसारी सभी को 700 रूपये और प्रशस्ती पत्र देकर सम्मानित किया गया। वही मद्यनिषेध की टीम के द्वारा सन 2021 में कूल 96452.15 लीटर शराब जप्त किया गया वहीं 1790 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।
सन 2022 मे अब तक कुल 80748.86लीटर शराब बरामद किया गया। इस उत्कृष्ट कार्य हेतु पुलिस अधीक्षक कैमूर राकेश कुमार के द्वारा मध्य निषेध की टीम को₹10000 नगद और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। जिसमे पु नि उत्पाद विभाग देवब्रत कुमार, पु अ नि राजीव कुमार यादव एवं 15 अन्य पुलिस कर्मी शामिल है।