उत्तराखंड में बारिश ने मचाया कोहराम,कहीं फटे बादल तो कहीं बह गईं सड़कें…

Patna Desk

NEWSPR DESK- एक तरफ जहां देश के अधिकांश राज्यों में लोग गर्मी से बेहाल हैं. लेकिन वहीं दूसरी तरफ उत्तराखंड में तबाही वाली बारिश ने जमकर कोहराम मचा है. कहीं बादल फटा है तो कहीं मूसलाधार बारिश के चलते सड़कें बह गई हैं. पौड़ी के बीरोंखाल में बादल फटने से जमकर तबाही हुई है. सड़क ढहने से कई गांवों का संपर्क कट गया और साथ ही रास्ते में मलबा आने से आवागमन में परेशानी हो रही थी. हालांकि सुकोई मोटर मार्ग से त्वरति कार्रवाई करते हुए मलबा हटा लिया गया. इसक बाद मार्ग पर यातायात सुचारु रूप से शुरू हो गई.

पौड़ी जिले में बैजरो क्षेत्र के कुणजोली, गुडयलखील, सुरई, फरसवाडी गांव में बीती शाम से भारी बारिश से हुए नुकसान का आकलन करने में प्रशासन की टीम जुटी हुई है. बारिश के कारण कुछ घर, स्नानघर और शौचालय में मलबा घुस गया. जबकि एक खाली कार भी मलबे में दब गई. वहीं ग्रामीणों की खेती और गांव को जोड़ने वाली पैदल पुलिया को भी नुकसान पहुंचा है. भारी बारिश के कारण स्टेट हाईवे 32 पर 30 मीटर सड़क टूट गई. वहीं बागेश्वर के गरुड़, कपकोट, कांडा में भी देर रात झमाझम बारिश हुई है

 

 

Share This Article