उत्तर प्रदेश से भटक कर पहुंची नेत्रहीन महिला अपने दो बच्चों के साथ,112 पुलिस टीम ने पहुंचाया थाना

Patna Desk

 

भागलपुर मोजाहिदपुर थाना क्षेत्र के शीतला स्थान चौक के समीप प्राचीन शिव मंदिर प्राथमिक विद्यालय कलबगंज में उत्तर प्रदेश से एक नेत्रहीन महिला अपने दो बच्चों के साथ भटकते हुए पहुंच गए इसके बाद कलबगंज मोहल्ले के लोगों ने उन्हें सहारा दिया साथ ही टाइल 112 को इसकी सूचना भी दी दरअसल उसे महिला को उत्तर प्रदेश के ही देवरिया जिले के भागलपुर गांव जाना था लेकिन वह किसी तरह भटकते हुए बिहार के भागलपुर जिले पहुंच गए स्थानीय लोगों के द्वारा बताया गया कि महिला मंदिर पहुंची और रो रही थी जिसके बाद हम लोग यहां पर इकट्ठा हुए और महिला से बातचीत की तो उसने अपनी आप विती बताई.. हम लोगों ने उसे जरूर की चीज दे दी है और वही डायल 112 को इसकी जानकारी दीजिए. मौके पर पहुंची डायल 112 की टीम ने इसकी सूचना स्थानीय थाना पुलिस को दी जिसके बाद मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने उससे पूछ स्टार कर उसके परिजनों को इसकी जानकारी दे दी भटकी हुई महिला का पहचान उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले गौरा जयनगर निवासी सुदामा साहनी की पत्नि पुष्पा देवी है जो अपने 7 वर्षीय पुत्री और एक चार वर्षीय पुत्र के साथ भटक कर भागलपुर पहुंची है

वही पुष्पा देवी ने बताया कि पति के द्वारा शराब पीकर मारपीट किया करता था जिसके कारण में घर से निकलकर अपने मायके जा रही थी लेकिन मैं यहां कैसे पहुंच गई मुझे पता नहीं डायल 112 के प्रभारी बी के सिंह ने बताया कि ग्रामीणों के द्वारा सूचना मिली है एक महिला बैठक के यहां पहुंच गई थी उसके बाद उसकी आइडेंटिफिकेशन कर लिया गया है परिजन कुछ ही घंटे में यहां पहुंच जाएंगे इसके बाद उसको सुपुर्द कर दिया जाएगा।

Share This Article