उत्पाद अधीक्षक ने एक ट्रक और पिकअप सहित शराब की खेप किया है बरामद।

Patna Desk

 

मोतिहारी पुलिस व उत्पाद बिभाग की संयुक्त कार्यवाही में आज एक साथ दो दो बड़ी सफलता हासिल हुई है जहां उसने मद्य निषेध इकाई की सूचना पर दो दो ट्रक अवैध विदेशी शराब को जप्त की है ,जिसकी कीमत लाखों में आंकी जा रही है ।मोतिहारी पुलिस को पहली सफलता छतौनी थाना क्षेत्र से मिली है जहां उसने गुप्त सूचना के आधार पर बड़ा बरियारपुर इलाके से एक ट्रक शराब को बरामद किया है, साथ ही दो शराब तस्करों को भी गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है ।जप्त शराब राजस्थान से मोतिहारी लाई गई थी और इसे खाली करने की कार्यवाही होने ही वाली थी कि छतौनी थाना की पुलिस ने छापेमारी कर उसे जप्त कर लिया ।साथ ही ट्रक के ड्राइवर व खलासी दोनों को भी गिरफ्तार कर लिया।मामले के संबंध में सहायक एसपी श्रीराज ने बताया कि मद्य निषेध इकाई से गुप्त सूचना मिली थी कि छतौनी थाना क्षेत्र से एक ट्रक जिसपर शराब लदी हुई है वो क्रॉस करने वाली है ।सूचना पर बड़ा बरियारपुर के पास नाकेबंदी की गई और उक्त ट्रक को पकड़ा गया जिसपर सैकड़ो कार्टून विदेशी शराब लदी हुई है ,को जप्त किया ,साथ ही दो तस्करों को भी हिरासत में लिया गया है ।जप्त ट्रक व गिरफ्तार तस्कर दोनों राजस्थान के है ।दोनों तस्करों से गहन पूछताछ की जा रही है ।

वही दूसरी बरामदगी पकड़ी दयाल थाना क्षेत्र से हुई है जहां उत्पाद बिभाग की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर चोरमा चौक के पास से एक ट्रक शराब को पकड़ा है ।ट्रक को मोतीहारी उत्पाद कार्यालय लाया गया है और जप्त शराब की गिनती की जा रही है ।

Share This Article