उत्पाद विभाग की टीम ने मद्य निषेध अभियान चला,एन एच-139 के रास्ते होकर गुजरने वाले हर छोटे-बड़े वाहनों की सघनता से कि जांच।

Patna Desk

औरंगाबाद में उत्पाद विभाग की टीम ने मद्य निषेध अभियान चला रखा है। इसी के तहत नगर थाना क्षेत्र के जसोईया मोड़ पर टीम के द्वारा हैंड स्कैनर की सहायता से एन एच-139 के रास्ते होकर गुजरने वाले हर छोटे-बड़े वाहनों की सघनता से जांच की जा रही है।

एएसआई हैदर अली ने बताया कि हैंड स्कैनर की सहायता से काम न सिर्फ आसान हो गया है बल्कि समय की भी काफी बचत हो रही है।

Share This Article