NEWSPR डेस्क। छपरा शहर में उस समय अफरातफरी का माहौल हो गया जब उत्पाद विभाग के थाना पर सैकड़ों की संख्या में उपद्रवियों ने हमला बोल दिया। घटना नगर थाना क्षेत्र के गांधी चौक स्थित अड्डा नंबर 2 के पास की है। शनिवार के देर शाम सैकड़ों की संख्या में महिला पुरुष द्वारा थाने का घेराव कर पत्थरबाजी शुरू कर दिया गया। हालांकि, किसी पुलिसकर्मी को गम्भीर चोट नहीं आई।
हालांकि, सूचना मिलते ही दो थानों की पुलिस घटनास्थल पर पहुच गई पुलिस को पहुचते देखा उपद्रवी भाग खड़े हुए। उत्पाद विभाग के कर्मचारियों के अनुसार शराब के धंधे से संलिप्त कारोबारी को छुड़ाने के लिए उत्पाद विभाग के कार्यालय पर हमला हुआ था। हमला के दौरान उपद्रवियों ने आसपास के निजी वाहनों को भी क्षतिग्रस्त किया।
घटना के बारे में उत्पाद अधीक्षक रजनीश ने बताया कि स्पेशल ड्राइव के तरह छोर के तेलपा में छापेमारी कर शराब में संलिप्त चार लोगों की गिरफ्तारी की गई। इसके बाद देर शाम सैकड़ों ग्रामीण आबकारी थाना पर हमला बोल दिए। हमले के दौरान ईट पत्थरों से कई गाड़ियों को क्षति पहुंचाया पुलिस भी अपना बचाव करती रही वहीं आबकारी विभाग में लगे कई चर पहिया वाहनों को चाकू से उनके टायरों को क्षतिग्रस्त भी किया है।
बड़े-बड़े ईट पत्थरों से पुलिस पर हमला भी किया गया है। वहीं स्थानीय लोगों की मानें तो इस तरह की घटनाओं से वहां के आम जनता काफी भयभीत है। स्थानीय लोगों ने बताया कि यहां से थाना को अभिलंब हटा देना चाहिए। ताकि यहां आम जनता सुरक्षित रहे जब भी इस तरह की घटनाएं होती है तो आम जनता स्थानीय लोगों को ही ज्यादा क्षति पहुंचता है। वहीं इस मामले को लेकर पुलिस काफी सक्रिय है और वहां पर पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है।