उपद्रवियों ने पाटलिपुत्र एक्सप्रेस को किया आग के हवाले, डरे सहमे स्टेशन पर भागे यात्री, स्वास्थ्य विभाग की टीमें कर रही यात्रियों की मदद

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। गोपालगंज के सिधवलिया रेलवे स्टेशन पर प्रदर्शनकारियों द्वारा ट्रेन की एक बोगी में आग लगा दी गई थी। घटना के बाद स्टेशन पर अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया। जिसके बाद जैसे तैसे यात्रियों ने भागकर अपनी जान बचाई। फिलहाल अग्निशमन विभाग की टीम आग पर काबू पा लिया है।

सदर एसडीओ प्रदीप कुमार ने बताया कि कुछ प्रदर्शनकारियों ने ट्रेन की बोगी में आग लगाई थी। जिसके बाद आग पर काबू पा लिया गया है। इसके साथ ही यात्रियों को सुरक्षित भेजने के लिए दूसरी ट्रेन की व्यवस्था की जा रही है। साथ ही यात्रियों के बीच बिस्किट नमकीन व पानी का बोतल बांटा गया है। स्वास्थ्य विभाग की टीम बच्चों के स्वास्थ्य की जानकारी ले रही। ors का पैकेट भी वितरित किया जा रहा है

वहीं सदर एसडीपीओ संजीव कुमार ने बताया कि कुछ असामाजिक तत्वों के द्वारा गोरखपुर से पटना जा रही सवारी गाड़ी के एक डब्बे में आग लगा दी गई थी। जिसके बाद फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पा लिया है। प्रत्यक्षदर्शियों व टेक्निकल साक्ष्यों के आधार पर आरोपियों की शिनाख्त की जा रही है जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जायेगा।

गोपालगंज से मंजेश मिश्रा की रिपोर्ट

Share This Article