उपेंद्र कुशवाहा के बयान से फिर हलचल, भविष्य में JDU-BJP का क्या होगा..नहीं ले सकते गारंटी, जानिए क्या कहा

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा के बयान से बिहार के राजनीतिक गलियारे में हलचल है। उन्होंने भविष्य में गठबंधन की सरकार को लेकर एक बड़ी बात कही है। उन्होंने कहा कि 2024 में लोकसभा और 2025 में बिहार विधानसभा चुनाव में आगे गठबंधन रहेगा या नहीं रहेगा, इसकी कोई गारंटी नहीं दी जा सकती है। फिलहाल तो है..बस इस बात की गारंटी है।

कुशवाहा बोले कि यह तो भविष्य की बात है और भविष्य में क्या होगा इसकी कोई गारंटी नहीं है। बता दें कि भाजपा और जदयू के बीछ अक्सर खींचतान की खबरें आती रहती है। वहीं सोमवार को राष्ट्रपति शपथ ग्रहण में मुख्यमंत्री नहीं गए तो तमाम तरह के कयास लगाए गए। जिसके बाद आज पता चला कि वो तीन दिनों से अस्वस्थ थे। वहीं आज उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव भी आ गई। जदयू और भाजपा के नेता अक्सर अपने बयानों से सुर्खियों में रहते हैं। इस बात की गारंटी नहीं दी जा सकती कि आज सरकार है। कल रहे या न रहे।

Share This Article