उफनती नदी में पिता ने फेंक दिया अपने तीन मासूम बच्चों को, फिर खुद भी कूदा, इस जिले का है मामला

PR Desk
By PR Desk

रायपुर/ रायगढ़। जिले के छाल से दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है। यहां एसईसीएल में काम करनेवाले कर्मी कार्तिकेश्वर राठिया नामक व्यक्ति ने अपने तीन मासूम बच्चों को उफनती नदी में फेंक दिया। जिससे उनकी मौत हो गई। इसी दौरान बदहवास उसकी पत्नी जब दौड़ते हुए पहुंची तो वह भी पानी मे कूद गया। साथ मे एक और बच्चा था जो अपनी मां को देखकर दौड़ते हुए उसके पास आ गया। उसकी जान बच गई।

शव की हो रही तलाश

पुलिस तीनों बच्चों के साथ कार्तिकेश्वर को ढूंढने की कोशिश कर रही है। हालांकि गोताखोर 11 बजे तक पहुंचे नहीं थे। बताया जा रहा है कि एसईसीएल कर्मी कार्तिकेश्वर के सिर में चोट लगी थी, इसकी वजह से वह तनाव में रहता था और अजीबो गरीब हरकत भी करता था। इसे लेकर घर वाले भी दहशत में रहते रहते थे। रविवार को सुबह कार्तिकेश्वर पानी प्लेटिना बाइक में चारों बच्चों को एडु पुल के पास लेकर आया और एक एक कर तीनों को पानी मे फेंक दिया। बताया गया कि जिन बच्चों को पानी की तेज बहाव में फेंका गया उनमें एक की उम्र 8 माह था, दूसरे की 3 और 4 साल है। हालांकि पुलिस की ओर से उम्र को लेकर अभी किसी तरह की पुष्टि नहीं कि गई है। पुलिस इनकी तलाश कर रही है।

बताया गया कि वह अजीब हरकतें करता था। सिरफिरे बाप की इस करतूत को लेकर गांव में आक्रोश है, हालांकि वह भी नदीं में कूदकर जान दे दिया है, ऐसे में अब पुलिस भी कार्रवाई को लेकर असमंजस की स्थिति में है।

Share This Article