उफ़ यें गर्मी Nalanda में हिट वेव का कहर लोग काफी परेशान

Patna Desk

 

NEWSPR DESK- NALANDA- पूरे बिहार में हीट वेव को लेकर रेड अलर्ट जारी किया गया है। हीट वेव को लेकर रेड अलर्ट जोन में नालंदा जिला भी शामिल है जहां हीट वेव को लेकर रेड अलर्ट जारी किया गया है। रेड अलर्ट को देखते हुए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी कई तरह के गाइडलाइन भी जारी किए हैं।

 

हीट वेव को देखते हुए बिहार शरीफ में भी आमजन जीवन जहां अस्त-व्यस्त हो गया है वहीं सड़कों पर लोग कभी नजर आ रहे हैं। लोग हीट वेव से बचने के लिए गन्ने का जूस शीतल जल एवं छत का प्रयोग कर रहे हैं।

 

प्रशासन के द्वारा लगातार लोगों से अपील की जा रही है कि आप बेवजह घरों से ना निकले। बात अगर तापमान की करें तो नालंदा जिले का तापमान 43 डिग्री सेल्सियस से ऊपर है। हर चौक चौराहा पर नगर निगम के द्वारा राहगीरों के लिए पानी की व्यवस्था की गई है एवं सड़को पर पानी का छिड़काव भी किया जा रहा है।

 

माना जा रहा है कि भीषण गर्मी के एक बार फिर बढ़ने से लोगों की दिक्कत बढ़ने लगेगी बच्चों और बुजुर्गों पर हीट वेव का बहुत ज्यादा असर होता है। इसलिए डॉक्टर सलाह देते हैं कि ज्यादा से ज्यादा समय तक घर के अंदर रहें और खूब तरल पदार्थ पिएं।

 

Share This Article