NEWSPR DESK भागलपुर इस साल गर्मी के शुरुआत से ही बिहार के भागलपुर,बांका, नवादा, औरंगाबाद, कौमूर रोहतास, मुंगरे, लखीसराय और जमुई में पानी के स्त्रोत सूख गए…जिसकी वजह से लोगों को पानी की समस्या से जूझना पड़ रहा है..जल विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक सूबे के किसी भी जलाशय में 50 फीसद भी पानी नहीं है,इस मामले में अधिकारियों का कहना है कि बिहार में करीब 23 जलाशय में से 16 जलाशय में 10 फीसद से भी कम पानी बचा है.वहीं 40 से ज्यादा नदियों में अब पानी नहीं है, तो वहीं जमीन में पानी का लेवल कम होने की वजह से हैंडपंप भी सूख चुके हैं. बिहार से पानी की किल्लत के पीछे सबसे बड़ी वजह है मानसून का देरी से प्रवेश.बिहार में पिछले 5 सालों से मॉनसून की शुरूआत देरी से हो रही है.जिसकी वजह से बारिश कम हो रही है.जिसका असर कृषि से लेकर आम लोगों पर पड़ रहा है… पीने की पानी में कमी की वजह से लोगों में संक्रमण भी फैल रहा है..