ऋण वसूलने के लिए चलाया गया अभियान, एक हठी बकायेदार गिरफ्तार।

Patna Desk

 

NewsPRLive-गुरुवार को दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक क्षेत्रीय कार्यालय भभुआ अंतर्गत जिला कैमुर के लालापुर शाखा अंतर्गत कुदरा के कैथियां गांव के केसीसी ऋण के हठी बकायेदारों के घर पर कुदरा थाना एवं बैंक के शाखा प्रबंधक केशव कुमार एवं बैंक के नीलाम पत्र अधिकारी नरेंद्र कुमार द्वारा संयुक्त रूप से कुदरा प्रखंड के ग्राम कैथियाँ, डंगरी, बजरहा आदि विभिन्न गांवों में वसूली अभियान चलाया गया। इस अभियान में हठी बकायेदारों पर पुलिस बल एव बैंक अधिकारियों द्वारा बकाया ऋण चुकाने हेतु दबिश बनाया गया। इस दौरान एक हठी ऋणी सुरेंद्र तिवारी पिता जगदीश तिवारी ग्राम कैथिया की गिरफ्तारी की गई है। बता दें कि लालापुर खुदरा शाखा से 70 ऋणियों पर बैंक द्वारा जिला नीलाम पत्र कार्यालय के तत्वाधान में सर्टिफिकेट केस दायर किया गया है। जिसमे 30 हठी केसीसी ऋणियों पर बॉडी वारंट जारी हो चुका है।

इस क्रम में लोगों के घर पर पुलिस द्वारा छापामारी अभियान चलाया गया। क्षेत्रीय अधिकारी विकास कुमार भगत द्वारा बताया गया कि यदि वे ससमय समझौता नहीं कराते हैं तो उनकी गिरफ्तारी एवं संपति की कुर्की जब्ती कर ब्याज समेत बकाया ऋण की वसूली की जाएगी। इधर क्षेत्रीय अधिकारी विकास कुमार भगत द्वारा बताया गया कि बकाया केसीसी ऋण धारकों को बारंबार बैंक नोटिस देने के उपरान्त भी ऋण अदायगी हेतु उदासीन रवैया अपनाया जाता रहा है एवं बैंक नियमानुसार समझौता के लिए भी इनकार किया गया है।

अंततः बैंक को मजबूरन इन सभी हठी बकायेदारों के खिलाफ सर्टिफिकेट केस किया गया है एवं नीलाम पत्र कार्यालय से गिरफ्तारी वारंट जारी करवाते हुए इनकी गिरफ्तारी जल्द ही की जाएगी। आगे बताया गया की बैंक से ऋण लेकर चुकता नहीं करने वाले कैमूर जिला के विभिन्न प्रखंडों के 500 से अधिक केसीसी ऋण बकायेदारों के खिलाफ दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक एवं जिला प्रशासन द्वारा कानूनी कारवाई के लिए तैयारी की जा चुकी है अतः वे जल्द से जल्द अपने नजदीकी शाखा से संपर्क कर समझौता कराते हुए बकाए ऋण से मुक्ति पाए एवम एक सम्मानित जीवन जिये।

Share This Article