ऋण स्वीकृति व ऋण वितरण कैंप का लिच्छवी भवन में हुआ आयोजन।

Patna Desk

 

बिहार सरकार लोगों को उद्योग करने के लिए बहुत सारी योजना चल रही है। जिसमें बहुत सारे लोग सरकार की योजनाओं का लाभ लेकर व्यवसाय कर अपनी दिनचर्या बदल रहे है। इसी दौरान सोमवार को कैमूर जिले में स्वीकृति और ऋण वितरण कैंप का आयोजन किया गया। जिसमें कई लाभुकों को ऋण वितरण किया गया। इसके अलावा एक कई लोगों को स्वीकृति का आवेदन भी लिया गया। सोमवार को उद्योग विभाग से संबंधित योजनाओं पीएमईजीपी, पीएमएफई, बुनकार मुद्रा योजना अंतर्गत ऋण स्वीकृति एवम ऋण वितरण कैंप का आयोजन किया गया गया। यह आयोजन कैमूर जिले के भभुआ शहर के लिच्छवी भवन में किया गया। कैंप का उद्घाटन डीएम सावन कुमार की अध्यक्षता में किया गया। कैंप में एसडीओ भभुआ, डीसीएलआर भभुआ, महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र, एलडीएम व अन्य पदाधिकारी एवम शाखा प्रबंधक उपस्थित हुए। जिला पदाधिकारी द्वारा लाभुको को ऋण स्वीकृति पत्र वितरण किया गया व बैंक से प्राप्त लोन का सही से उपयोग कर आगे विकास करने का संदेश दिया गया।

Share This Article